डीएनए हिंदी: अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) हाल ही में फ्लाइट यात्रा के दौरान एक फैन को पीटने की वजह से जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. इस फैन की गलती ये थी कि वो माइक को बार-बार डिस्टर्ब कर रहा था. वहीं, पिटाई के बाद माइक का ये गुस्से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इससे पहले माइक अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चाओं में रह चुके हैं. वो साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ बॉलीवुड की पहली फिल्म करने जा रहे हैं.
माइक का बॉलीवुड डेब्यू
'अर्जुन रेड्डी' फेम अभिनेता विजय देवरकोंडा पहली बॉलीवुड फिल्म करने जा रहे हैं और इस फिल्म के जरिए बॉक्सिंग के बादशाह माइक टायसन भी पहली बार भारतीय फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का टाइटल है 'लाइगर' जिसका मतलब 'फाइटर' है. माइक ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और इसके साथ पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी हो चुका है. इस बारे में माइक ने अपने सोशल एकाउंट पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी. फिल्म का पोस्टर और माइक को देखकर जाहिर है कि ये बॉक्सिंग पर आधारित होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Mike Tyson ने जब गुस्से में बॉक्सिंग रिंग में अपने विरोधी का काट खाया था कान, रेप के आरोप में हो चुकी है जेल
ये भी पढ़ें- Shocking Video: Mike Tyson ने फ्लाइट में यात्री पर जमकर बरसाए घूंसे कि...
क्या है कहानी?
बता दें कि विजय देवरकोंडा- अनन्या पांडे और माइक टायसन की फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है जिसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. फिल्म 'लाइगर' एक बॉक्सर की कहानी है. इस फिल्म में विजय, स्ट्रीट फाइटर से एमएमए फाइटर तक का सफर तय करेंगे. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी जो 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.