Nawazuddin Siddiqui ने बॉलीवुड के काम करने के तरीके पर उठाए सवाल, बताया सेट पर क्या- क्या होता है?

Utkarsha Srivastava | Updated:Apr 26, 2022, 04:23 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin Sidiqui ने बड़े ही बेबाक अंदाज में बॉलीवुड के नाम और काम करने के अंदाज पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के जरिए अलग पहचान बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Sidiqui) अपनी बेबाकी के लिए भी पहचाने जाते हैं. वो, देश और इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के तरीके पर ही सवाल उठा डाला है. नवाज का कहना है कि बॉलीवुड में ऐसी कई चीजें हैं जो उन्हें पसंद नहीं आती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री की 3 ऐसी बातों पर विस्तार से बात की है जो उन्हें कतई पसंद नहीं हैं. इस दौरान नवाज साउथ इंडस्ट्री की जमकर तारीफें करते नजर आए.

नाम और स्क्रिप्ट की भाषा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2' में विलेन को तौर पर नजर आने वाले वाले हैं. इस बीच उन्होंने टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान बॉलीवुड को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि सबसे पहले तो बॉलीवुड का नाम ही बदल कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कर दिया जाना चाहिए. इसके अलावा दूसरी बात यह है कि लोग रोमन में स्क्रिप्ट मंगवाते हैं जो याद भी नहीं हो पाता. मैं अपने लिए देवनागरी में मंगवाता हूं.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: उल्टे पैर वाली चुड़ैल... डबल रोल में कार्तिक आर्यन, देखें इस ट्रेलर में क्या है खास?

ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi ने ज्वाइन कर ली 'इंडियन पुलिस फोर्स', हाथ में राइफल लिए वायरल हुई धांसू Photo

अंग्रेजी में बात करते हैं सब

उन्होंने आगे कहा- 'आस-पास का माहौल ऐसा है कि डायरेक्टर-असिस्टेंट डायरेक्टर हर कोई इंग्लिश में सेट पर बात करता है. एक्टर को समझ में नहीं आता… सीधा-सीधा बोल दे. उससे क्या है कि परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. साउथ में लोग अपनी भाषा पर गर्व करते हैं. हर कोई सेट पर अपनी भाषा में बात करता है. यहां हर कोई सेट पर इंग्लिश बोलता है'.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी