Oscars 2022: नॉमिनेटेड लोगों को तोहफे में मिलेगा प्लॉट, गिफ्ट बैग में दी जाएंगी ये 52 चीजें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 28, 2022, 10:23 AM IST

Gift Bag

ऑस्कर 2022 के अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है. जो लोग नॉमिनेटेड थे, लेकिन अवॉर्ड नहीं मिला उन्हें भी गिफ्ट बैग दिया जाएगा.

डीएनए हिंदी: सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर की आज घोषणा हो रही है.  Will Smith और Jessica Chastain को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. बेस्ट फिल्म बनी है CODA. इसी के साथ अन्य अवॉर्ड्स की भी घोषणा हो चुकी है. विजेता तो ऑस्कर की ट्रॉफी लेकर घर जाएंगे ही, लेकिन जो लोग ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट थे वे भी खाली हाथ नहीं लौटेंगे. उनके लिए एक खास गिफ्ट बैग तैयार किया जाता है. 

लॉस एंजिल्स स्थित कंपनी डिस्टिंक्टिव एस्टेट्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नामांकित व्यक्तियों को पुरस्कारों से भरा एक बैग देती है.

ये भी पढ़ें-  Oscars 2022: सिर्फ 1 डॉलर होती है ऑस्कर ट्रॉफी की कीमत, जीतने वाले को नहीं मिलता पूरा हक

ऑस्कर 2022 के लिए भी ऐसा ही एक गिफ्ट बैग तैयार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गिफ्ट बैग की कीमत एक लाख डॉलर से ज्यादा है. इसमें कुल 52 प्रोडक्ट होंगे.इन प्रोडक्ट्स में कुकीज से लेकर अन्य गिफ्ट आइटम्स और स्किन केयर प्रोडक्ट्स तक कई बेहतरीन चीजें शामिल हैं.

इस बार के गिफ्ट बैग की सबसे खास बात है कि इस गिफ्ट बैग में इस बार एक प्लॉट भी दिया जा रहा है. ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड पर्सनैलिटीज को इस बार गिफ्ट बैग में स्कॉटलैंड में एक प्लॉट भी दिया जा रहा है.  स्कॉटलैंड के ट्यूरिन कैसल में यह प्लॉट होगा, जो कि अपने आप में काफी महंगा उपहार माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Oscars 2022 Live Update: ऑस्कर में Dune का जलवा, यहां देखें विनर्स की LIST

ये भी पढ़ें- इस फिल्म ने जीता बेस्ट फिल्म का Oscars Award ? ऐलान से घंटों पहले ही उड़ी अफवाह

ऑस्कर 2022 ऑस्कर अवॉर्ड