Pawan Kalyan ने बनाई नरसिंह वाराही ब्रिगेड, क्या दक्षिण में हिंदुत्व का चेहरा बनना है एक्टर से राजनेता बने हीरो का टारगेट?

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Nov 03, 2024, 05:02 PM IST

Pawan Kalyan Narsingh Varahi Brigade: दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं. वे लगातार सनातन  धर्म के बचाव को लेकर भाजपा जैसे बयान देते रहते हैं. हाल ही में तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद में भी वे बेहद मुखर दिखाई दिए थे.

Pawan Kalyan Narsingh Varahi Brigade: दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार से राजनेता बने पवन कल्याण ने 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' के गठन की घोषणा की है. आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण का कहना है कि उनकी पार्टी जनसेना की यह ब्रिगेड आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी तरह के प्रयास करेगी. उन्होंने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म या सनातन धर्म का मजाक उड़ाने वाली कोई भी पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई सनातन की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा तो उसे सजा दी जाएगी. हालांकि पवन कल्याण ने यह भी कहा कि चर्चा या मस्जिद का भी सभी को बराबर सम्मान करना होगा. पवन कल्याण की इस घोषणा से एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या वे दक्षिण भारत में हिंदुत्व का वैसा ही चेहरा बनने की जुगत भिड़ा रहे हैं, जो चेहरा कभी पश्चिमी भारत में बाला साहेब ठाकरे बन गए थे. फिलहाल हिंदुत्व की राजनीति करने वाली और आंध्र प्रदेश की सत्ता में जनसेना की सहयोगी पार्टी भाजपा ने भी पवन कल्याण के इस कदम का समर्थन किया है. हालांकि अभी तक गठबंधन में सबसे बड़े दल तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

क्या कहा है पवन कल्याण ने ब्रिगेड की घोषणा करते समय
पवन कल्याण ने कहा,'आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सनातन धर्म की रक्षा के लिए मेरी जनसेना पार्टी नरसिंह वाराही ब्रिगेड का गठन करेगी. सभी को समझना होगा कि सनातन धर्म के बिना देश वैसा नहीं रह पाएगा, जैसा है. देश ही नहीं दुनिया के लिए मार्गदर्शक ज्योति बने सनातन की रक्षा का प्रयास जरूरी है. हिंदू मंदिरों में जाने और सनातन धर्म का पालन करते समय कुछ मूल्यों को बरकरार रखा जाना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा,'सोशल मीडिया पर सनातन धर्म या हिंदू धर्म का मजाक उड़ाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चर्च और मस्जिद का भी सम्मान करेंगे, लेकिन सनातन धर्म के खिलाफ कुछ करके यदि लोगों की भावनाओं को कोई ठेस पहुंचाएगा तो उसे सजा दी जाएगी. 

'NDA सरकार नहीं, जनसेा की ओर से बोल रहा हूं'
पवन कल्याण ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनके इस बयान का आंध्र प्रदेश की NDA सरकार से कोई ताल्लुक नहीं है. उन्होंने कहा,'मैं यह बात NDA सरकार नहीं बल्कि जनसेना की ओर से बोल रहा हूं. कई लोगों ने हमसे यूथ विंग बनाने को कहा, लेकिन मैं इन सबसे पहले लक्ष्मी नरसिंह स्वामी का आशीर्वाद लेकर घोषणा करता हूं कि हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए नरसिंह वाराही गणम बनाएंगे. यह जन सेना का सनातन धर्म की रक्षा के लिए बना समूह है.'

'सनातन की धर्म की रक्षा के लिए काम करूंगा'
पवन कल्याण लगातार खुद को दक्षिण भारत में हिंदुत्ववादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद में भी जमकर हिंदुत्ववादी बयान दिए थे. उन्होंने साफ कहा था कि मंदिर के प्रसाद को अपवित्र करने वाले लोगों को माफ नहीं किया जाएगा. रविवार को नरसिंह वाराही गणम की स्थापना की घोषणा करते हुए भी उनके यही तेवर दिखाई दिए. उन्होंने साफ कहा,'मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं, लेकिन अहम ये है कि मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम करूंगा और यही करना चाहता हूं. हम दोनों तेलुगू राज्यों में सनातन धर्म की रक्षा के लिए इसका (नरसिंह वाराही गणम) की गठन करेंगे.'

भाजपा बोली- सही है पवन का कदम
पवन कल्याण के नरसिंह वाराही ब्रिगेड की स्थापना की घोषणा का भाजपा ने समर्थन किया है. भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा,'लोग सनातन को लेकर बेतुकी बातें करते हैं. तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ने सनातन की तुलना बीमारी से कर दी थी. क्या किसी भी धर्म के लिए ऐसा कहना चाहिए? ऐसे में यदि कोई सनातन धर्म को मजबूत करना चाहता है तो इसमें गलत क्या है?' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.