डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Pandey) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लगा है. इसके साथ ही 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी काफी पसंद आया है. यही कारण है कि यूपी पुलिस (UP Police) ने इस ट्रेलर को अपने लेटेस्ट ट्वीट में शामिल किया है. यूपी पुलिस ने 'बच्चन पांडे' के एक डायलॉग को लिया है और इससे जोड़ते हुए रियल लाइफ क्रिमिनल्स भी दिखाए हैं. यूपी पुलिस ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में 'बच्चन पांडे' के बहाने सॉल्व किए गए बड़े-बड़े केसेस के बारे में भी बताया है.
मजेदार पोस्ट
यूपी पुलिस हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में 'बच्चन पांडे' से अक्षय कुमार का डायलॉग सुनाई देता है जिसमें वो कहते हैं- 'भौकाल बनाए रखने के लिए भय बनाए रखना बहुत जरूरी है'. इसके बाद वीडियो में रील लाइफ को रियल लाइफ से कंपेयर करके बताया है कि 'बच्चन पांडे' जैसे क्रिमिनल्स और उनके सथियों को यूपी पुलिस कैसे पकड़ती है. इस वीडियो में यूपी पुलिस ने दिलचस्प अंदाज में बताया है उन्होंने अलग- अलग जिलों में 8 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2022 तक कितने अवैध हथियार से जुड़े किन- किन अपराधों का पर्दाफाश किया है और कितने आरोपी पकड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की फिल्म का नाम क्यों पड़ा 'बच्चन पांडे'? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें- Bachchan Pandey के सेट पर लगी आग, Akshay Kumar और Kriti Sanon थे मौजूद
भय सिर्फ़ क़ानून का
इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है- 'भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ़ क़ानून का चलेगा!'. यूपी पुलिस का ये अंदाज सोशल मीडिया पर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को जमकर रीशेयर किया जा रहा है और फिल्मों में दिखाए जाने वाले ग्लोरिफाइड गुंडों पर यूपी पुलिस का कटाक्ष वायरल हो रहा है.