डीएनए हिंदी: अपनी बोल्डनेस को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey ) इन दिनों कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' में नजर आ रही हैं. इस बीच पूनम पांडे की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है. काफी समय पहले उन्होंने पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. वहीं, अब जाकर पूनम के आरोपों पर सैम ने जवाब दिया है. उन्होंने ये भी माना है कि 4 सालों में बार भी उन्होंने अपनी ओर से कोई सफाई नहीं दी थी. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी में कई खूबियां हैं लेकिन एक वफादारी ही नहीं है.
मैं भी गया था पुलिस के पास
सैम बॉम्बे ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान घरेलू हिंसा के आरोपों पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा- 'मैं आपसे पूछता हूं डॉमेस्टिक वॉयलेंस क्या है? क्या यह फिजिकल, वर्बल, इमोशनल सायकलोजिकल या मेंटल है? यहां बहुत सारी चीजें हैं लाखों पुरुष झेल रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि इससे कैसे निकला जाए. एक महिला पुलिस को एक कॉल करती है तो पुलिस आदमी को पकड़ कर कस्टडी में ले लेती है. मैं पुलिस के पास 20 बार गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया और मैं क्या कहूं?'
ये भी पढ़ें- Lock Upp: कंगना रनौत के शो में पूनम पांडे समेत इन 3 कंटेस्टेंट की एंट्री पक्की, आश्रम छोड़कर आएंगे स्वामी ओम
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की Jhund देखकर रो पड़े Aamir Khan, आंसू पोछते हुए Video वायरल
एक भारी समस्या
सैम के मुताबिक शादी के बाद के बाद ही पूनम ने उन पर मॉलेस्टेशन और सेक्शुअल एसॉल्ट के आरोप लगाए थे लेकिन बाद में ये चार्जेज हटा लिए थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा- 'वो मेरी पत्नी है और मैंने उसके साथ सात फेरे लिए हैं. उसने भले ही इसे सीरियसली नहीं लिया हो लेकिन मैंने तो लिया है. वो जब आना चाहे आ सकती है मेरा दिल उसके लिए हमेशा खुला है लेकिन एक समस्या है कि मेरी पत्नी में सारी क्वालिटीज हैं सिवाय वफादारी के'.