Porn Case: ED ने में Raj Kundra के खिलाफ दर्ज किया केस, पूछताछ के लिए जल्द जारी होगा समन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 19, 2022, 07:02 AM IST

बिजनेसमैन राज कुंद्रा. (फाइल फोटो)

ED ने पॉर्न रैकेट केस में राज कुंद्रा के खिलाफ एक केस दर्ज किया है.

डीएनए हिंदी: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पॉर्न रैकेट (Porn Racket) से जुड़े एक मामले में केस दर्ज किया है. जल्द ही ईडी उन्हें पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. यह केस मुंबई पुलिस की एक एफआईआर से जुड़ा हुआ है.

राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह ऐप्स के जरिए पॉर्नोग्राफिक कंटेंट का कारोबार कर रहे थे. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्मों को प्रोड्यूस और मोबाइल ऐप के जरिए ऑन एयर करने का मामला दर्ज है. इसे लेकर उन्हें 60 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को लेकर भी ईडी जांच कर रही है.

पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मिली राहत

ED ने तेज की जांच प्रक्रिया

ED पॉर्न रैकेट से जुड़े मामले में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से जुड़े फ्रॉड की भी जांच कर रही है. दावा किया जा रहा है कि इस रैकेट के दार विदेश से भी जुड़े थे. पॉर्नोग्राफी का जाल विदेश तक फैला हुआ था. सूत्रों के मुताबिक बीते सप्ताह ईडी ने केस से जुड़े दस्तावेजों को जमा किया था और जांच प्रक्रिया तेज की थी.

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: चार अन्य आरोपी गिरफ्तार, मॉडल्स से जबरदस्ती Porn Films शूट करवाने का आरोप

केस से जुड़े सभी लोगों से होगी पूछताछ

अब कुछ दिनों के भीतर इस केस से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी. इससे पहले ईडी ने मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर की एक कॉपी ली थी. आरोपियों के खिलाफ दर्ज चार्जशीट की कॉपी भी ईडी ने मांगी थी. केस की छानबीन जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Raj Kundra Shilpa Shetty ED money laundering Porn Racket Case