Pushpa Box Office: जबरदस्त हिट होने के बाद भी मेकर्स को लौटाने पड़े पैसे, जानिए क्या है मामला?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 12, 2022, 09:37 PM IST

पुष्पा

Pushpa के बॉक्स ऑफिस को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स हैरान कर देने वाली हैं.

डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. ये फिल्म थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है. 'पुष्पा' ने देश भर में ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड बना लिया है लेकिन इसके बावजूद भी कई लोगों को फिल्म की वजह से जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा है. नतीजा ये हुआ कि लॉस की भरपाई फिल्ममेकर्स को पैसे लौटाकर करनी पड़ी. ऐसे में हैरानी वाली बात ये है कि जहां एक तरफ 'पुष्पा' बॉक्स ऑफिस (Pushpa Box Office) पर हिट साबित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ मेकर्स को पैसे लौटाने की नौबत कैसे आ गई?

क्या है पूरा मामला?

'पुष्पा' की ग्रॉस कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और इसके साथ ही ये मूवी 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस बीच हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म की वजह से डिस्ट्रीब्यूटर्स को जबरदस्त नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई मेकर्स ने पैसे लौटाकर की है. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्टस की मानें तो दरअसल, यह मामला जुड़ा है फिल्म के ऑरिजनल वर्जन तेलुगु से. 'पुष्पा' के तेलुगु वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से ओपनिंग वीकेंड पर ही नुकसान के आंकड़े आने लगे थे.

ये भी पढ़ें- पहली बार फिल्म Selfiee में साथ दिखेंगे Akshay Kumar और Emraan Hashmi, सामने आया VIDEO

लौटाने पड़े करोड़ों

बता दें कि 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन ने उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस दी है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. सिर्फ यही नहीं फिल्म के दूसरे डब्ड वर्जन तमिल, कन्नड और मलयालम ने भी सक्सेसफुल बिजनेस किया है लेकिन आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में ये फिल्म मेकर्स के लिए बड़ा नुकसान साबित हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो डिस्ट्रीब्यूटर्स को मेकर्स ने इस चक्कर में 8 करोड़ रुपये लौटाए हैं. 
 

पुष्पा अल्लु अर्जुन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन