पुरुषों की इमेज खराब करने वाले गाने पर बोले Allu Arjun, जो लिखा है सच लिखा है

| Updated: Dec 19, 2021, 12:29 PM IST

pushpa part 1 में Allu Arjun

पुरुषों के हित में काम करने वाली कुछ संस्थाओं ने गाने पर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि पुरुषों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा के स्टार Allu Arjun की फिल्म 'Pushpa Part-1' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन कुछ दिनों पहले ये फिल्म अपने एक आइटम नंबर को लेकर चर्चा में थी. फिल्म के गाने 'Oo Antava' को लेकर पुरुषों के हित में काम करने वाली कुछ संस्थाओं ने आपत्ति जताई है. उनका कहना था कि गाने में पुरुषों को गलत रौशनी मे दिखाया गया है जैसे कि वह केवल सेक्स के बारे में ही सोचते हैं. उन्होंने इस गाने के खिलाफ शिकायत की और इसे बैन करने की मांग की थी. याचिका में कहा गया है कि गाने के बोल पुरुषों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.

इस चर्चित गाने पर अब अल्लू अर्जुन ने अपने विचार रखे हैं और इस पूरी कंट्रोवर्सी और गाने पर लग रहे इल्जामों पर जवाब दिया है. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो सबसे पहले तो वो हंसे फिर बोले, यह सच है..जो भी इस गाने में लिखा गया है वह सच है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पुष्पा' को सभी भाषाओं में बढ़िया शुरुआत मिली है. ये पैन इंडिया फिल्म कई शहरों में हाउसफुल चल रही है. खबर है कि दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि पुष्पा ने दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

फिल्म की कहानी लॉरी ड्राइवर पुष्प राज के इर्द-गिर्द है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और जगपति बापू अहम किरदारों में हैं.