डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने एक दशक के करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. जिनमें 'पद्मावत' के 'अलालुद्दीन खिलजी' से लेकर 'गली बॉय' के 'मुराद' तक शामिल हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '83' में उन्होंने लिविंग लेजेंड कपिल देव के किरदार को पर्दे पर उतारा है जिसके लिए उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं. वहीं, हिंदी फिल्मों में कॉमर्शियल सक्सेस पाने और क्रिटिकली एक्लेम्ड किरदारों को निभाने के बावजूद रणवीर सिंह के खाते में अभी तक कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं आया है.
फिल्म '83' में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को देखकर कई फैंस ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलने की उम्मीद जताई है. वहीं, इस मामले पर रणवीर सिंह ने डीएनए की रिपोर्टर मुग्धा कपूर सफाया से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की है.
83 के जरिए मिलेगा अवॉर्ड?
जब रणवीर से ये सवाल किया गया कि ऑडिएंस और क्रिटिक्स से मिले पॉजिटिव रिएक्शन के बाद क्या ये फिल्म उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिला सकती है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- 'मुझे ये काफी बार सुनने को मिल रहा है. अब हमारे पास सोशल मीडिया है... सोशल मीडिया पर लोग जो बोल रहे होते है वो बात आप तक पहुंच जाती है. मैं हर किसी की बात पर ध्यान देता हूं. 83 के लिए कई लोग ऐसी बात कह रहे हैं और अगर ऐसा कुछ होता है तो मैं पूरी विनम्रता और अभिवादन के साथ इसे स्वीकार करूंगा'.
ये भी पढ़ें- फिल्म 83 के लिए कपिल देव और उनकी टीम को मिली करोड़ों रुपये की फीस, ये थी वजह
रणवीर को पहले भी थी उम्मीद लेकिन...
उन्होंने आगे बताया कि 'मैं ये भी कहना चाहूंगा कि कई बार पास्ट में ऐसा हुआ है जब मुझे लगा कि मैं भी रेस में हूं या मैं भी एक कैंडिडेट हो सकता हूं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद से मैंने खुद को चीजों के नतीजों से अलग करना और इसकी प्रक्रिया पर फोकस करना शुरू कर दिया'.
'सिर झुकाकर करूंगा स्वीकार'
रणवीर का कहना है कि 'अगर मैं अवॉर्ड्स जीतता हूं तो मैं आदर के साथ इसे स्वीकार करूंगा और उस सम्मान को आगे पहले से भी बेहतर करने के लिए प्रेरणा बनाऊंगा. एक अवॉर्ड असल में किसी के पीठ थपथपाने जैसा है, कोई कह रहा हो कि तुमने अच्छा काम किया. इसलिए मैं विनम्रता के साथ और सिर झुकाकर इस प्रेरणा, सम्मान और प्रशंसा का आदर करूंगा'.
मिल चुका है 'बड़ा अवॉर्ड'
साइन ऑफ से पहले रणवीर सिंह ने आखिर में कहा- 'मैं ये मानने लगा हूं कि प्रकिया ही अवॉर्ड है इसलिए ये सच्चाई कि मुझे एक्टर बनने का मौका मिला, मुझे इतने बेहतरीन किरदारों को निभाने का मौका मिल और बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला, मेरे लिए ये ही अवॉर्ड है'.