12 घंटे ICU में थे Sahdev Dirdo, सिर पर आए 5 टांके, अब रायपुर अस्पताल में होगी जांच

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 29, 2021, 05:44 PM IST

अस्पताल से वायरल हो रही है सहदेव की तस्वीर

डीमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टिकु सिन्हा ने बताया कि सहदेव की हालत में काफी सुधार आया है. अब वह अपने परिजनों से भी बातचीत कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: 'बसपन का प्यार' वाले Sahdev Dirdo के एक्सिडेंट की खबर से सभी लोग काफी परेशान थे. सभी लोग दुआ कर रहे थे कि दिर्दो जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें. एक्सिडेंट के बाद वो बेहोश हो गए थे जिस वजह से कुछ पता नहीं चल पा रहा था. हालांकि अब धीरे-धीरे उनमें काफी सुधार आया है.

सहदेव जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में भर्ती थे. यहां उनके सिर पर आई चोट पर पांच टांके लगाए गए. इसके बाद सिटी स्कैन के बाद उन्हें 12 घंटे के लिए ICU में ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. अब सहदेव ठीक हैं और सभी से बातचीत भी कर रहे हैं. खबर है कि सहदेव के परिवार ने उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजने का निवेदन किया था. अब उन्हें रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है. राहत की बात ये है कि सहदेव खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: Harnaaz Sandhu ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, सिर्फ शक्ल से नहीं जीतते ताज

डीमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टिकु सिन्हा ने बताया कि सहदेव की हालत में काफी सुधार आया है. अब वह अपने परिजनों से भी बातचीत कर रहे हैं. सिटी स्कैन की रिपोर्ट में भी कोई गंभीर चोट नहीं दिख रही है. हालांकि डीमरापाल अस्पताल में न्यूरोसर्जन नहीं होने की वजह से परिजन के निवेदन के बाद सहदेव  को रायपुर भेजा जा रहा है. जहां एक बार फिर से उनका सिटी स्कैन किया जाएगा. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि देर रात से ही सहदेव को ICU में ऑब्जर्वेशन में रखा गया था लेकिन लेकिन अब उनकी हालत बेहतर है और रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है. अस्पताल से सहदेव की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिन्हें देखकर किसी का भी मन घबरा जाए.

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुज से शादी करने के लिए ये शर्त रखेगी अनुपमा

बादशाह