डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) एक वक्त पर इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस तो थी हीं इसके साथ ही वो बोल्डनेस और ग्लैमर के मामले में भी काफी बेबाक थीं. 1970s के दौर में सायरा ने अपने बोल्ड फोटोशूट के जरिए जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. उस दौर में एक्ट्रेसेस को बोल्डनेस की वजह से क्रिटिक्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था. हालांकि, सायरा को जब ग्लैमरस फोटोशूट के लिए क्रिटिसाइज किया गया तो उन्होंने बेहद शानदार अंदाज में जवाब देकर पूरा मामला संभाल लिया था.
1970 और 1976 की तस्वीरें
दरअसल, हाल ही में सायरा बानो की कुछ पुरानी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें वो ग्लैमरस अंदाज में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. सायरा के एक फैन क्लब ने भी उनकी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें से एक 1970 की है और दूसरी 1976 में ली गई है. इनमें से एक में सायरा व्हाइट रंग की ड्रेस और दूसरे में वो ब्लैक रंग के ग्लिटरी आउटफिट में नजर आ रही हैं. दोनों में ही उनकी बेबाकी और कॉन्फिडेंस सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा है. यहां देखें वायरल हो रही सायरा की ये तस्वीरें-
ये भी पढ़ें- सेलेब्रिटीज क्यों पीते हैं 'काला पानी', 4000 रुपए की बोतल में क्या है खास ?
सायरा ने दिया था क्रिटिक्स को जवाब
ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं तो एक बार फिल्मी मैगजीन स्टारडस्ट ने सायरा से सवाल पूछ डाला कि वो उन क्रिटिक्स को क्या कहना चाहती हैं जो उनके टैलेंट के बजाए ग्लैमर पर ज्यादा फोकस रखते हैं. इस पर सायरा ने कहा था- 'हो सकता है कि वो सही हों लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है. मैं हूं,चाहे वो पसंद करें या ना करें. ऐसा ही महान कलाकार मधुबाला के लिए भी कहा गया था कि वो मर्लिन मुनरो को कॉपी करती हैं'.