Dilip Kumar के निधन के बाद एकांतवास में पहुंचीं सायरा बानो, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने जताई चिंता

Utkarsha Srivastava | Updated:Apr 08, 2022, 01:56 PM IST

Saira Banu, Dilip Kumar

Saira Banu आज तक दिलीप साहब के जाने का दर्द नहीं भुला पाई हैं. वहीं, हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी हालत पर चिंता जाहिर की है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन के सदमे से उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) अब तक उबर नहीं पाई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अकेलेपन की शिकार हो गईं हैं और किसी से बात तक नहीं कर रही हैं. इस बात से उनके करीबी बेहद परेशान हैं. बताया जा रहा है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. सिर्फ यही नहीं एक्ट्रेस मुमताज ने सायरा के घर जाकर उनसे मिलने की भी कोशिश की लेकिव कोई फायदा नहीं हुआ. कई बॉलीवुड सितारों ने सायरा बानो की हालत पर चिंता भी जाहिर की है.

दुख नहीं भुला पाईं सायरा बानो

दिलीप कुमार पिछले साल इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. उनके निधन की खबर फैंस से लेकर इंडस्ट्री तक के लिए गहरा सदमा लेकर आई थी. वहीं, उस दौरान सायरा बानो बुरी तरह टूट गई थीं. वहीं, अब वो अपनों से दूर हो गई हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एकांतवास में पहुंच गई हैं. मुमताज ने बताया कि वो उनके पाली हिल बंगले के पास भी गई थीं, लेकिन सायरा बानो से नहीं मिल पाईं. मुमताज ने कहा कि सायरा आज भी दिलीप साहब के जाने का दुख नहीं भुला पाई हैं. मुमताज ने बॉलीवुड हंगामा को बयान में कहा- 'यह बहुत दुखद है. ऐसा लगता है कि सायरा बानो जी यूसुफ साब के निधन के बाद एकांत में चली गई हैं. मैंने उनसे संपर्क करने की कई बार कोशिश की. जब मैं उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो मैं उनके घर पहुंची. लेकिन मैं उनसे नहीं मिल सकी, मुझे बहुत दुख हो रहा है'.

ये भी पढ़ें- 39 साल पहले इतनी भोली-भाली थीं Jaya Bachchan, पुराने दिनों की याद दिला देगा यह वीडियो

ये भी पढ़ें- Sonu Sood ने फिर जीता फैंस का दिल, फ्लाइट में एक बूढ़े व्यक्ति के लिए छोड़ दी बिजनेस क्लास सीट

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा को भी हुई चिंता

मुमताज ने आगे कह- मुझे याद है पिछली बार जब मैं उन दोनों से उनके बंगले पर मिली थी. सायरा बानो बहुत ही प्यारी और खुशदिल थीं. उन्होंने मेरे लिए बहुत ही स्वादिष्ट कुकीज और केक बनाए थे'. वहीं, इस पर धर्मेंद्र ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है, उनका कहना है कि सायरा बानो जी किसी भी कॉल का जवाब नहीं देती हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वो स्वस्थ हैं. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- 'दिलीप साहब के बाद वो एक एकांत में चली गई हैं. हम सबने ग्रेटेस्ट एक्टर को खो दिया लेकिन सायरा बानो जी ने और भी बहुत कुछ खो दिया.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

सायरा बानो दिलीप कुमार धर्मेंद्र