Salman-Katrina, Alia-Ranveer समेत इन बड़े स्टार्स की फिल्मों पर COVID का कहर, पोस्टपोन हुई शूटिंग

| Updated: Jan 08, 2022, 11:22 AM IST

आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सलमान खान, कटरीना कैफ

सलमान खान -कटरीना कैफ की टाइगर 3 के बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की भी अपकमिंग फिल्म पर कोरोना का कहर देखने को मिला.

डीएनए हिंदी: कोराना (COVID-19) की बढ़ते कहर के बीच एक बार फिर से लॉकडाउन के हालात होने लगे हैं. वहीं, इस बीच बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों से जड़े काम भी बीच में अटक गए हैं. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) - कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म की तैयारियां फीकी पड़ गई हैं. इसके साथ ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) - आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक अपकमिंग फिल्म भी बीच में ही रुक गई है. कोरोना संकट के कारण बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज  डेट पोस्टपोन करनी पड़ी  और मेकर्स की परेशानियां बढ़ गई हैं. अभी इस मामले पर किसी भी स्टार की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

दिल्ली शूट टला

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही सलमान खान और कटरीना की फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग दिल्ली में होने वाली थी जिसके लिए स्टारकास्ट के साथ-साथ पूर टीम को 12 जनवरी 2022 को दिल्ली पहुंचना था और लगभग 15 दिनों तक यहां शूट चलना था लेकिन अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'टाइगर 3' का दिल्ली शूट फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अब इस फिल्म दिल्ली शेड्यूल को एकदम आखिर में ही शूट किया जाएगा. हालांकि, फिल्म के बाकी शेड्यूल की शूटिंग कब और कहां होगी इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले यह फिल्म कटरीना की शादी की वजह से टाली गई थी.

ये भी पढ़ें- Ranveer Singh के Tv Show में दिखेंगे काजोल और करण जौहर, Grand Finale में होगी जमकर मस्ती

इन फिल्मों का भी हुआ नुकसान

इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि YRF ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्शन हाउस को भी काफी नुकसान हुआ है. जहां एक तरफ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' की शूटिंग भी रुकी हुई है, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म Liger रुक गई है तो वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को भी बीच में ही बंद करना पड़ गया है. महामारी के बढ़ते केसेस के बीच अभी ये भी फाइनल नहीं हो सका है कि इन फिल्मों को आगे कब शूट किया जाएगा.