डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दबंग यानी अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों को लेकर जितना चर्चाओं में रहते हैं उतने ही उनके नाम से विवाद जुड़े रहते हैं. हाल ही में पत्रकार संग दुर्व्यवहार केस को लेकर सलमान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इस केस में गुरुवार को सलमान को कोर्ट ने बड़ी राहत देदी है. 2019 के इस मामले में बंबई हाईकोर्ट ने सलमान खान को जारी समन पर लगाई गई रोक की मियाद 13 जून तक के लिए बढ़ा दी है. इस केस में सलमान के बॉडीगार्ड पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे.
सलमान और उनके बॉडीगार्ड को राहत
दरअसल, एक पत्रकार के साथ कथित तौर पर किए गए दुर्व्यवहार केस को लेकर एक निचली अदालत ने सलमान खान को समन जारी किया था. इसी समन पर बंबई हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी. सलमान खान ने पिछले महीने ही इन समन को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था. पहले बंबई हाईकोर्ट ने पांच मई तक के लिए रोक लगा दी थी और अब इसकी मियाज 13 जून तक बढ़ गई है. सलमान के बॉडीगार्ड नवाज शेख ने भी समन को चुनौती दी थी और नवाज के खिलाफ समन पर रोक की अवधि 13 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें- गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म Avatar? बताया- मेरी एक बात पर भड़क गए थे James Cameron
ये भी पढ़ें- AR Rahman की बेटी Khatija ने कर ली शादी, सालों पहले ससुर जी के साथ कर चुके हैं काम
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 2022 के मार्च महीने में एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख को समन जारी किए थे और पांच अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया था. ये मामला जुड़ा है अशोक पांडेय नाम के पत्रकार से जिन्होंने सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज के खिलाफ शिकायत की थी. अशोक का आरोप है कि सलमान और नवाज ने उन्हें धमकाया और उन पर हमला किया था.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.