Salman Khan ने खोला साउथ फिल्मों की धाकड़ कमाई का राज, बोले- मजाक हद में होना चाहिए

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Mar 29, 2022, 05:37 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेता Salman Khan ने साउथ फिल्मों की धाकड़ कमाई को लेकर खुलकर बात की है.

डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मेगा स्टारर फिल्म RRR जबरदस्त धमाल मचा रही है. वहीं, इस बीच बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) का एक स्टेटमेंट जबरदस्त चर्चा में आ गया है. उन्होंने अपने बयान में साउथ फिल्मों (South Films) को लेकर बात की है. सलमान खान ने बताया है कि साउथ की फिल्में धाकड़ कमाई कैसे कर लेत हैं? इसके अलावा सलमान खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू (Interview) में रिएलिटी शोज में दिखाए जाने वाले ह्यूमर पर भी बात की है.

साउथ की फिल्में

सलमान खान ने हाल ही में आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात की है. इस दौरान उन्होंने साउथ फिल्मों को लेकर बात की है. सलमान के मुताबिक साउथ की फिल्मों की बंपर कमाई के पीछे बहुत से कारण हैं. उन्होंने कहा कि 'हमारी फिल्म वहां यानी कि साउथ में क्यों नहीं चलती, वहां पर हीरोइज्म की फिल्म बनती है ,और हमारे यह कम है. इसकी बड़ी वजह है कि हमारे यहां एक दो लोग ही हैं जो की हीरोइज्म पर फिल्म बनाते हैं. मेरी फिल्म हीरोइज्म पर होती है. लार्जर देन लाइफ फिल्म होनी चाहिए. हीरो के साथ लोगों का इमोशनल कनेक्ट जुड़ना चाहिए और ये कॉन्सेप्ट सलीम जावेद का ही है. सलमान ने आगे कहा कि वहां के राइटर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और डायरेक्टर भी कांसेप्ट बेस्ड फिल्म बना रहे हैं. देश कफ परेड से लेकर अंधेरी तक नही बल्कि उसके बहुत आगे भी हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इवेंट में घुसते ही सिक्योरिटी गार्ड ने की Urfi Javed की बेइज्जती? गुस्से में बुरी तरह चिल्लाईं एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें- बुआ ने बताया Alia Bhatt संग कब सात फेरे लेंगे रणबीर कपूर, बोलीं- चौंकाने वाली बात होगी...

हद में होना चाहिए मजाक

सलमान खान जो कि कई रियलिटी शो और अवार्ड फंक्शन को होस्ट कर चुके हैं. इस जिम्मेदारी को निभाने पर सलमान ने कहा कि होस्ट के तौर पर काफी सेंसिटिव होना चाहिए. आपके मजाक एक हद में होने चाहिए. किसी के साथ बदतमीजी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बिग बॉस का उदाहरण देते हुए कहा- 'मैं भी रिएक्ट तब करता हूं जब कोई बदतमीजी कर रहा हो, किसी को बुली कर रहा हो. फिर ऐसे में रिएक्ट करना होता है. शो में लोग बेहूदा बाते करते हैं जो कि दिखाई नहीं का सकती. बहुत ज्यादा बदतमीजी करते हैं तो उन्हें समझाना पड़ता है'.