प्रोड्यूसर Vijay Galani का ब्लड कैंसर से निधन, कभी Kareena Kapoor, Salman Khan के साथ किया था काम

| Updated: Dec 30, 2021, 01:17 PM IST

विजय गिलानी का निधन

विजय को ब्लड कैंसर था. वह तीन महीने पहले अपने परिवार के साथ बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के लिए लंदन चले गए थे.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार Salman Khan की फिल्म 'Veer' के Producer Vijay Galani का निधन हो गया है. उन्होंने लंदन में आखिरी सांसें लीं. खबर है कि विजय कैंसर के इलाज के लिए लंदन गए हुए थे. इलाज चल रहा था लेकिन अच्छा इलाज भी उन्हें जीवनदान नहीं दे पाया. विजय गलानी के निधन की खबर सुनकर सभी शोक में हैं. 

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय को ब्लड कैंसर था. वह तीन महीने पहले अपने परिवार के साथ बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के लिए लंदन चले गए थे. उन्हें कुछ ही महीने पहले अपनी बीमारी के बारे में पता चला था. हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

बता दें कि इससे पहले हम इरफान खान, ऋषि कपूर जैसे सितारों को भी कैंसर के चलते खो चुके हैं. इरफान ने साल 2020 में दुनिया को अलविदा कहा था. ऋषि कपूर भी 2020 में ही इस दुनिया से दूसरी दुनिया में चले गए थे.

ये भी पढ़ें: Irfan Khan की मौत के बाद रिलीज़ होगी उनकी ये फिल्म, 2007 में हुई थी शूटिंग

विजय ने सूर्यवंशी, वीर, अजनबी, अचानक, द पावर जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की थीं. वह अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर. श्रुति हासन, करीना कपूर, बिपाशा बसु जैसे कई स्टार्स के साथ काम कर चुके थे.

विजय के दोस्त और निर्देशन अनिल शर्मा ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि विजय के बेटे प्रतीक हाल ही में लंदन से लौटे थे लेकिन निधन की खबर सुन वो दोबारा लंदन रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: सड़क किनारे रिक्शेवालों के साथ आग सेकते दिखे Sunil Grover