डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर और अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने पोस्ट के जरिए इंडस्ट्री और देश से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते दिखाई दे जाते हैं. हाल ही में एक बार फिर से वो अपने ऐसे ही पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. सतीश ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक एयरलाइन (Airlines) पर गलत तरीके से पैसे कमाने का आरोप लगाया है. सतीश ने बताया कि उनके साथ फ्लाइट में एक सीट को लेकर कैसा बर्ताव किया गया. उन्होंने एक के बाद एक पोस्ट करते हुए पूरी घटना को बयां किया है.
सतीश कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फ्लाइट जर्नी से जुड़ी डिटेल्स और शॉकिंग घटना को लेकर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'ये बहुत दुखद है कि फ्लाइट सर्विस को यात्रियों के पैसे कमाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ता है. मेरे ऑफिस ने Satish Kaushik/Ajay Rai के लिए दो टिकट बुक किए थे. जो पहले रो में थीं और बीच वाली सीट भी बुक थी. इसके लिए 25K एडवांस में दिए गए थे लेकिन दुख ही बात है कि उन्होंने बीच वाली सीट भी बेच दी थी'.
ये भी पढ़ें- जब अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इस स्टार ने पहनी थी Rishi Kapoor की शर्ट
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan बोले मेरे घर में 30-40 लाख रुपये की TV है, लोग बोले- इतने में तो पूरा घर आ जाए
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- 'क्या ये सही है? क्या यात्रियों का शोषण करके ही पैसा कमाया जा सकता है. ये रिफंड पाने को लेकर नहीं लेकिन अपनी परेशानी बताने के बारे में है. मैं फ्लाइट को रोक सकता था लेकिन मेरी अच्छाई है और पहले ही यात्रियों को 3 घंटों तक इंतजार कराया गया था इसलिए मैं ऐसा नहीं कर सका. गुडलक'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.