डीएनए हिंदी. अगर आप शाहरुख खान के फैन हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है और एक बार फिर अपने फेवरेट स्टार पर आपको प्यार आ सकता है. आखिर शाहरुख खान के मुरीद सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया भर में हैं. इन दिनों SRK अपने मिस्र (Egypt) के एक फैन की वजह से चर्चा में हैं. जानिए क्या है पूरी कहानी-
अशोक यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स पढ़ाने वाली एक प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे ने जब Twitter पर एक घटना का जिक्र किया,तब ये कहानी सामने आई. प्रोफेसर अश्विनी को मिस्र जाना था. वह मिस्र के एक ट्रेवल एजेंट से कॉन्टेक्ट में थीं. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब पेमेंट की बारी आई तो अश्विनी कुछ तकनीकी कारणों से पेमेंट नहीं कर पा रही थीं.
उनकी टिकट बुक करने वाला मिस्र का वह व्यक्ति शाहरुख खान का बड़ा फैन था. उसने कहा- आप शाहरुख के देश से हैं, आप पर भरोसा कर सकता हूं. आपकी बुकिंग कर दी गई है.
इस घटना के बारे में अश्विनी ने ट्विटर पर बताया. उन्होंने लिखा कि ट्रेवल एजेंट ने ना सिर्फ मुझ पर शाहरुख खान के देश से होने की वजह से भरोसा किया बल्कि बिना एडवांस पेमेंट लिए मेरी टिकट बुक भी कर दीं. अब अश्विनी का ये ट्वीट वायरल हो चुका है और इसे फैंस की खूब तारीफें भी मिल रही हैं.
बीते काफी समय से शाहरुख खान किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. वह तीन साल के इस लंबे अंतराल के बाद पठान फिल्म से वापसी कर रहे हैं. वह आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
ये भी पढ़ें- Viral हुई Shahrukh Khan की एक फोटो, फैन्स बोले King is back