शाहिद कपूर की Jersey रिलीज होते ही हुई हिट? जानें- कैसे KGF 2 को दी कड़ी टक्कर

Utkarsha Srivastava | Updated:Apr 23, 2022, 09:51 AM IST

शाहिद कपूर, जर्सी

Shahid Kapoor और Mrunal Thakur स्टारर फिल्म Jersey को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही हैं.

डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. वहीं, इस बीच लंबे इंतजार के बाद फाइनली शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) स्टारर फिल्म 'जर्सी' (Jersey) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शाहिद कपूर एक पिता के किरदार में हैं जो क्रिकेट छोड़ चुका है और पूरी तरह बर्बाद हो गया है लेकिन बेटे के लिए एक बार फिर से मैदान पर एंट्री लेता है. इस फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही हैं और इसके साथ ही ये एक मामले में KGF 2 को भी जबरदस्त टक्कर देती दिखाई दे रही है.

किस मामले में दी टक्कर

शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज महामारी की वजह से कई बार टली थी और अब जाकर ये फिल्म रिलीज हुई है. बात करें फिल्म की सक्सेस रिपोर्ट की तो इसे फैंस कितना पसंद कर रहे हैं इसका अंदाजा IMDb रेटिंग से लगाया जा सकता है. 'जर्सी' की रेटिंग सुपरस्टार विजय की फिल्म 'बीस्ट' (Beast) से ज्यादा है. ये फिल्म केजीएफ 2(KGF Chapter 2) और द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को कड़ी टक्कर दे रही है लेकिन अभी भी इन दोनों फिल्मों से पीछे है.

ये भी पढ़ें- Shahid Kapoor की बहन सना की शादी का VIDEO आया सामने, ढोल पर नाचते दिखे दूल्हा- दुल्हन

ये भी पढ़ें- KGF 2 से भिड़ेंगे शाहिद कपूर, जानें- कब रिलीज होंगी दो मोस्ट अवेडेट फिल्में

क्या है रेटिंग्स का आंकड़ा?

'जर्सी' को अभी तक 7.5 IMDb रेटिंग मिली है. ये रेटिंग सिर्फ 1.5 हजार वोट्स के आधार पर हैं और आने वाले दिनों में फिल्म की रेटिंग बढ़ भी सकती है और घट भी सकती है. 'द कश्मीर फाइल्स' ने करीब साढ़े पांच लाख वोट्स के आधार पर 8.3 IMDb रेटिंग हासिल की है. इसके अलावा केजीएफ चैप्टर 2 को 9.6 IMDb रेटिंग मिली है. वहीं, विजय थलापति की फिल्म बीस्ट 6.8 रेटिंग पर खड़ी है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

शाहिद कपूर मृणाल ठाकुर