Richard Gere Kiss Controversy पर Shilpa Shetty को मिली राहत, 2007 में हुआ था खूब हंगामा

| Updated: Jan 25, 2022, 05:16 PM IST

Shilpa shetty kiss controversy

कोर्ट ने कहा, शिल्पा शेट्टी आरोपी नंबर एक यानी रिचर्ड गेयर की हरकत की विक्टिम थीं

डीएनए हिंदी: साल 2007 में राजस्थान में AIDS Awareness प्रोग्राम में अमेरिकी एक्टर Richard Gere ने Shilpa Shetty को स्टेज पर सबके सामने अचानक किस कर दिया था. अचानक रिचर्ड की इस  हरकत से शिल्पा शेट्टी भी हक्की बक्की रह गई थी. इस मामले में रिचर्ड गेयर के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था. बाद में यह केस राजस्थान से मुंबई ट्रांसफर हो गया था.

Mumbai की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अब इस मामले में शिल्पा शेट्टी को बरी कर दिया है. कोर्ट ने कहा, शिल्पा शेट्टी आरोपी नंबर एक यानी रिचर्ड गेयर की हरकत की विक्टिम थीं और ऐसा एक भी सबूत नहीं है कि शिल्पा इसमें अपनी तरफ से शामिल थीं. मजिस्ट्रेट ने कहा कि वीडियो में साफ दिखता है कि रिचर्ड गेयर के किस करने के बाद शिल्पा भी उस हरकत पर हक्की बक्की थीं और उन्होंने कहा था कि यह कुछ ज्यादा नहीं हो गया. आखिरकार 15 साल बाद शिल्पा को कोर्ट ने राहत देते हुए आरोपों से बरी कर दिया. 

ये भी पढ़ें:

1- VIDEO: 500 के नोट बांट रही थीं Neha Kakkar, बेकाबू हो गए भिखारी

2- Taarak Mehta: बबीता जी को टक्कर दे रही हैं शो की नई एक्ट्रेस, देखें Arshi Bharti की ग्लैमरस Photos