डीएनए हिंदी: इन दिनों इंडस्ट्री में एक्टर्स के बीच म्यूजिक वीडियोज का ट्रेंड चर्चा में है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने का टाइटल है- 'पूरी गल बात' (Poori Gal Baat) और इसमें टाइगर के साथ एक्ट्रेस मौनी रॉय नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ टाइगर के इस नए गाने को खूब पसंद किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसका वीडियो देखकर के-पॉप (K Pop) फैंस भड़क गए हैं. कईयों ने टाइगर के इस गाने पर चोरी के आरोप लगा डाले हैं और कुछ लोगों तो इसके वीडियो को कंपेयर करके भी दिखा दिया है.
वायरल हुआ गाना
दरअसल, टाइगर श्रॉफ और मौनी रॉय का रोमांटिक ट्रैक 'पूरी गल बात' हाल ही में रिलीज हुआ है और ये म्यूजिक वीडियो रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है. वहीं, इस गाने का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर मौजूद के-पॉप फैंस नाराज हो गए हैं. के- पॉप फैंस का कहना है कि इस गाने को पूरी तरह कोरियन पॉपस्टार काई के म्यूजिक वीडियो- पीचेज से कॉपी किया गया है लेकिन इस पर कोई क्रेडिट तक नहीं दिया गया. कई लोगों ने तो सबूत के तौर पर वीडियो भी शेयर कर दिया है जिसमें पहले कुछ सेकेंड्स तक टाइगर और आखिर में काई डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या वाकई होने वाली है Vijay Deverakonda और Rashmika की शादी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें- Shahid Kapoor की बहन सना की शादी का VIDEO आया सामने, ढोल पर नाचते दिखे दूल्हा- दुल्हन
खुद के-पॉप फैन हैं टाइगर
हालांकि, अभी तक इस मामले पर म्यूजिक वीडियो के मेकर्स या फिर टाइगर की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. बात करें गाने की तो राहुल शेट्टी और जुई वैद्य ने गाने की कोरियोग्राफी की है. इस म्यूजिक वीडयो को राहुल शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ खुद भी K-pop के फैन हैं. एक्टर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर इनके वीडियो शेयर करते रहते हैं.