डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया सेंसेशन सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) के फॉलोवर्स के लिए बुरी खबर है. अपने बोल्ड अंदाज से इंस्टाग्राम (Instagram) पर छाने वाली सोफिया का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. सोफिया ने काफी कम समय में ही इंस्टा पर 9 मिलियन फॉलोवर्स (followers) हासिल कर लिए थे. इंस्टा के इस एक्शन से सोफिया के फैंस काफी नाराज और दुखी हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कदम को सपोर्ट कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि खुद को इन्फ्लुएंसर कहने वाली सोफिया के वीडियो में ऐसा तो कुछ नहीं होता कि लोग उनसे इन्फ़्लुएंस हों.
दरअसल सोफिया अपने इंस्टा पर बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर किया करती थीं. इंस्टाग्राम ने गाइडलाइन फॉलो ना करने परउनके के खिलाफ के कार्रवाई करते हुआ उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद से लोगों के रिस्पांस आने शुरू हो गए हैं. कुछ सोफिया को मिस करने की बात कह रहे तो कुछ लोग सोफिया को ट्रोल कर रहे हैं. सोफिया अंसारी पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed का नया लुक देख अटकी फैंस की नजरें, बोले- 'ईको फ्रेंडली उर्फी'
सोफिया पहले टिक टॉक स्टार हुआ करती थीं पर 2020 में भारत में टिक टॉक के बैन होने के बाद सोफिया अंसारी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गईं. इसी के बाद से लगातार सोफिया पॉपुलर होती गईं. देखते ही देखते 2 सालों में सोफिया के 9 मिलियन यानी करीब 98 लाख फॉलोवर्स हो गए थे. इसके अलावा सोफिया के यूट्यूब (YouTube) में 188K से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
सोफिया हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने हॉट वीडियोज शेयर कर पॉपुलरैटी पाती हैं. इसके अलावा सोफिया के टकाटक एप पर 16.8 मिलियन फॉलोवर्स.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed ने ड्रेस की जगह बनी 'चेन और ताले', PHOTOS देखकर फैंस के उड़ो होश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर