डीएनए हिंदी: अजय देवगन (Ajay Devgn) और किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के राष्ट्रीय भाषा विवाद पर बीते काफी दिनों से जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. किच्चा सुदीप ने हिंदी (Hindi) भाषा को लेकर एक कमेंट किया था जो अजय को बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'हिंदी राष्ट्रभाषा है, थी और हमेशा रहेगी'. हालांकि, किच्चा और अजय के बीच ट्विटरबाजी के बाद मामला शांत भी हो गया था लेकिन अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपना रिएक्शन देकर इस विवाद को फिर से हवा देदी है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर से इसे लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं.
क्या बोले सोनू निगम?
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने इस विवाद में बड़ा बयान देते हुए कहा- 'संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है. वहीं, तमिल सबसे प्राचीन भाषा है'. ये कहते हुए उन्होंने ये भी माना कि देश के अंदर एक नई समस्या शुरू करना गलत है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनू निगम ने कहा- 'संस्कृत और तमिल के बीच एक बहस है लेकिन लोग कहते हैं कि तमिल पूरी दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है'. सोनू निगम आगे कहा कि देश में ऐसे कई मुद्दे हैं जिसका हल निकालने की जरूरत है. ऐसे में देश के अंदर एक और नई समस्या शुरू करना बेफिजूल की बात है.
ये भी पढ़ें- Kartik Aryan ने कियारा को ऊप्स मोमेंट से बचाया, वीडियो देख लोगों को याद आए सुशांत सिंह राजपूत
ये भी पढ़ें- Eid 2022: इस बार सैफ की पार्टी में नहीं पहुंचेंगी बेटी सारा, जानिए कैसे ईद मना रहे हैं बॉलीवुड सितारे
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
बता दें कि किच्चा सुदीप ने अपने एक बयान में कहा था कि 'हिंदी अब कोई राष्ट्र भाषा नहीं रही है. इस पर अजय देवगन ने हिंदी में ट्वीट कर पूछा था कि अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो किच्चा सुदीप अपनी डब फिल्में हिंदी में क्यों रिलीज करते हैं. उसी के जवाब में सुदीप ने जवाब दिया कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया था. हालांकि, बाद में अजय ने ये कहते हुए मामला शांत कर दिया था कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें