सूर्यवंशम के हीरा ठाकुर का पोता बन चुका है इंजीनियर, देखें Latest Photo

| Updated: Dec 27, 2021, 11:50 AM IST

फिल्म 'सूर्यवंशम' का एक सीन

Sooryavansham फिल्म के ठाकुर भानुप्रताप के इस पोते का असली नाम पी.बी.एस आनंद वर्धन है. आनंद ने एक्टिंग की शुरुआत चार साल की उम्र से कर ली थी.

डीएनए हिंदी: सूर्यवंशम (Sooryavansham) फिल्म को कौन नहीं जानता. इसका एक-एक सीन हर किसी को रटा हुआ है. खासतौर पर वो खीर वाला सीन. खीर में जहर मिला होता है. इस सीन पर तो इतने मीम बनते हैं कि अब खीर खाने से पहले वही सीन दिमाग में आता है. 1999 में आई इस फिल्म को आए 22 साल हो चुके हैं और आज यह बच्चा भी काफी बड़ा हो चुका है. आप इसे अब देखेंगे तो पहचान भी नहीं पाएंगे. बस आपको इसी बच्चे से मिलवाने के लिए आज यह आर्टिकल लिखा जा रहा है.

ठाकुर भानुप्रताप के इस पोते का असली नाम पी.बी.एस आनंद वर्धन है. आनंद ने एक्टिंग की शुरुआत चार साल की उम्र से कर ली थी. उनका डेब्यू तेलुगू फिल्म प्रियागरालु से हुआ था. बतौर चाइल्ड एक्टर उन्होंने 20 फिल्में कीं और इन्हीं में से एक है- द आईकॉनिक सूर्यवंशम.

आनंद के दादा पी.बी. श्रीनिवास सिंगर थे. उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फ़िल्मों के लिए कई गाने गाए. श्रीनिवास चाहते थे कि उनका पोता एक्टर बने और आनंद दादा का ही सपना पूरा कर रहे हैं.

बचपन से ही फिल्मी पर्दे पर स्टार बन चुके आनंद पढ़ाई के चलते करीब 13 साल एक्टिंग से दूर रहे. आनंद ने CMR College of Engineering & Technology से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया. साल 2016 में आनंद ने एक इंटरव्यू दिया था इसमें उन्होंने इंडस्ट्री में अपने गॉड फादर के बारे में बात की थी. उनका कहना था कि फिल्ममेकर कासी विश्वनाथ गारू इंडस्ट्री में उनके गॉडफादर हैं.

फिल्मों से बना ली दूरी

आनंद लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. फिलहाल उनके बॉलीवुड में एंट्री लेने का भी शायद कोई विचार नहीं है. उम्मीद है कि वह साउथ सिनेमा में ही कम बैक करें. 

ये भी पढ़ें: VIDEO: सांप के साथ वीडियो बना रही थी सिंगर, अचानक सांप ने काटा