डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर- प्रोड्यूसर विजय बाबू (Vijay Babu) इन दिनों कई गंभीर आरोपों की वजह से सुर्खियों में हैं. उन पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए रेप का मामला दर्ज कराया था. महिला का कहना था कि एक्टर ने काम दिलाने का झांसा देकर उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था. वहीं, अब विजय की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही हैं. उनके खिलाफ एक और महिला ने शोषण का आरोप लगाया है.
महिला ने सुनाई पूरी कहानी
इस महिला ने विजय बाबू पर यौन उत्पीड़न का आरोप ऐसे समय लगाया है जब विजय अग्रिम जमान के लिए केरल हाईकोर्ट पहुंचे हैं. महिला ने 'वूमेन अगेंस्ट सेक्शुअल हैरासमेंट' नाम के एक फेसबुक पेज पोस्ट के जरिए आपबीती सुनाई है. महिला ने फेसबुक पेज पर लिखा कि वो 2021 नवंबर में काम के सिलसिले में विजय बाबू से मिली थी. उसने पोस्ट में लिखा- 'हमने प्रोफेशनल कुछ चीजों के बारे में बातें कीं और फिर निजी मुद्दे आ गए. उसे पता चल गया कि मुझे मदद की जरूरत है और उसने मुझे हेल्प ऑफर की'.
ये भी पढ़ें- महिला ने Vijay Babu पर लगाया रेप का आरोप, बोलीं- मेरा Nude Video रिकॉर्ड किया!
अचानक वो मेरी ओर झुका और...
महिला ने लिखा- 'हमारे साथ कमरे में एक और दोस्त था जो कमरे से बाहर चला गया और हम दोनों अकेले रह गए. मैं एक काम में लगी थी और वो शराब पी रहा था. तभी अचानक वो बिना किसी सवाल के, बिना सहमति के मेरे होठों पर किस करने लिए झुक गया. किस्मत वाली थी कि मेरा एक्शन बहुत तेज था और मैंने खुद को पीछे कर लिया और उससे दूरी बनाए रखी. मैंने उसके चेहरे की ओर देखा और फिर उसने मुझसे कहा- सिर्फ एक किस?... मैं खड़ी हो गई और कहा नहीं. फिर वो माफी मांगने लगा और मुझसे किसी को न बताने की गुजारिश करने लगा. मैं मान गई क्योंकि मैं डर गई थी और तुरंत वहां कमरे से बाहर निकल गई'.
ये भी पढ़ें- इस मशहूर एक्टर पर लगा Ex- वाइफ को सिगरेट से जलाने का आरोप, बोले- झगड़ा होने पर उल्टी कर देता था
न्याय की गुहार
महिला ने अपने पोस्ट में न्याय मिलने की गुहार लगाई है. इसके अलावा ये भी कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के सुरक्षित नहीं होने की इमेज अब बदलनी चाहिए. वहीं, इस वाकये के सामने आने के बाद इस मामले में महिला को सोशल मीडिया यूजर्स का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. कई लोगों ने विजय बाबू के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग उठाई है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें