Jai Bhim at Oscars: पहली तमिल फिल्म जिसे मिला यह सम्मान, फैंस ने कहा-Suriya तुम चमकते रहो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2022, 02:04 PM IST

Jai bhim at oscars

जय भीम की इस सफलता की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, सूर्या ने भारत की जनता और भारतीय सिनेमा को गर्व का पल दिया है.

डीएनए हिंदी: साउथ के सुपर स्टार Suriya की Jai Bheem के नाम एक नई उपलब्धि दर्ज हुई है. जय भीम को ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में जगह मिली है. जी हां इस फिल्म के एक सीन को Academy Awards के ऑफिशियल YouTube चैनल पर फीचर किया गया है. इसके साथ ही सूर्या की यह फिल्म पहली ऐसी तमिल फिल्म बनी है जिसे यह सम्मान मिला है.

जय भीम की इस सफलता की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, सूर्या ने भारत की जनता और भारतीय सिनेमा को गर्व का पल दिया है. यह एक शानदार फिल्म है. एक यूजर ने लिखा, यह खबर सुनकर तो मैं चांद के पार ही पहुंच गया. सूर्या आगे भी ऐसे चमकते रहो. बता दें कि सूर्या की यह फिल्म Best Non-English Language Film कैटेगरी में Golden Globes 2022 के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. इस फिल्म ने इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड बनाए और IMDb पर इसे 9.6 रेटिंग मिली है. 

 

यह भी पढ़ें: क्या हिंदी Film Makers के पास खत्म हो गई हैं कहानियां? एक के बाद एक 9 Remake आएंगे इस साल 

जय भीम ऑस्कर अवॉर्ड