डीएनए हिंदी: Spider-Man: No Way Home, टॉम हॉलैंड की तीसरी फिल्म ने भारत में कमाल कर दिया है. यह फिल्म भारतीय बॉक्स पर साल 2021 की बेस्ट परफॉर्मर रही है. फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कलेक्शन की. अब तक ये फिल्म देशभर में 202.34 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर चुकी है.
ग्लोबल लेवल पर बात करें तो उस मामले में भी फिल्म अच्छा कर रही है और जल्द ही कमाई के मामले में एक बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर जाएगी. इतना ही नहीं इसकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन ब्लैक पैंथर से ज्यादा है. यह फिल्म जब तक थिएटर से हटेगी तब तक यह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में टॉप-10 फिल्मों में शामिल हो जाएगी.
फैंस को मिला था डबल सरप्राइज
‘स्पाइडर मैनः नो वे होम’ का इंतजार फैंस को काफी समय से था इसलिए मेकर्स ने भरतीय फैंस को सरप्राइज देने के लिए फिल्म को भारत में एक दिन पहले यानी 16 दिसंबर को रिलीज कर दिया था. मुंबई के लोअर परेल स्थित एक सिनेमाघर में इस फिल्म की स्क्रीनिंग सुबह 4:15 पर रखी गई थी. इसके अलावा थाने के एक थिएटर में पहला शो 5 बजे दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें: RRR की रिलीज डेट आगे बढ़ाने से हुआ 18 करोड़ रुपये का नुकसान