डीएनए हिंदीः शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है. इस लिस्ट में लेखिका श्रेयना भट्टाचार्य (Shrayana Bhattacharya) का नाम भी शामिल है. उन्होंने सोमवार को कहा कि वह आखिरकार अपने 'हीरो' सुपरस्टार शाहरुख खान (Superstar Shahrukh Khan) से मिलने में सफल रहीं और उनके बांद्रा स्थित आवास पर अपनी किताब 'डेस्परली सीकिंग शाहरुख' (Desperately Seeking Shahrukh) उन्हें भेंट की.
श्रेयना भट्टाचार्य ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्होंने रविवार को 'मन्नत' में शाहरुख खान से मुलाकात की और उनके साथ एक घंटा बिताया. उन्होंने लिखा, ‘‘जो कहते हैं कि आपको कभी भी अपने हिरो से नहीं मिलना चाहिए जिसने भी ऐसा लिखा या सोचा था कि वह स्पष्ट रूप से शाहरुख खान से कभी नहीं मिला होगा. कल रात मन्नत में एक घंटे तक उनके साथ रहने के बाद, मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह महामानव हैं. उन्होंने आगे लिखा पूजा डडलानी को लाखों धन्यवाद, जिनके बिना यह संभव नहीं होता.’’
ये भी पढ़ेंः Sara Tendulkar जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड डेब्यू, इन स्टार किड्स को देंगी टक्कर
हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित, "डेस्परली सीकिंग शाहरुख: इंडियाज लोनली यंग वीमेन एंड द सर्च फॉर इंटिमेसी एंड इंडिपेंडेंस" किताब पिछले साल बाजार में आयी थी और इसकी खासी सराहना हुई थी. अपने पोस्ट में, भट्टाचार्य ने कहा कि पुस्तक अंततः "अपने इच्छित गंतव्य" खान के घर के पुस्तकालय तक पहुंच गई है. उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी साझा की. उन्होंने लिखा, "हां, हमने तस्वीरें लीं. लेकिन वो किताब के एक साल पूरा होने पर पोस्ट कर रहे हैं.’’ श्रेयना भट्टाचार्य ने शाहरुख खान द्वारा उनके लिए लिखे गए नोट की तस्वीर भी पोस्ट की.
ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Actress Monalisa का नया फोटोशूट वायरल, आपने देखा ?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.