डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) अपनी दमदार आवाज से लाखों दिलों पर राज करते हैं. वो अकसर अपने गानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं लेकिन हाल ही में उनका नाम एक विवाद की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता नजर आ रहा है. उनके एक अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की क्लिप इस विवाद की वजह बनी है. इस वीडियो के लिए सुखविंदर शूट कर रहे थे और इस दौरान उन्हें मंदिर में जूते पहनकर परफॉर्म करते देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. वीडियो में सुखविंदर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ते दिख रहे हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, सुखविंदर सिंह अपनी एक भक्ति म्यूजिक एल्बम लेकर आने वाले हैं. इसी सिलसिले में उनकी शूटिंग जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस शूटिंग की एक क्लिप वायरल हो रही है. इस क्लिप में सुखविंदर सिंह अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'हनुमान चालीसा' के शूट के दौरान जूते पहने दिखाई दिए. सुखविंदर सिंह के साथ उनके दर्जनों को-आर्टिस्ट भी पैरों में जूते पहने नजर आए. मंदिर में जूते पहनने पर सुखविंदर और उनके आर्टिस्ट पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग रहा है. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- जब कपूर खानदान के दामाद बनने वाले थे Ajay Devgn, करिश्मा ने कही थी ये बात
ये भी पढ़ें- Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर Memes की बरसात, जानिए ट्विटर पर क्या कह रहे लोग
सुखविंदर सिंह ने दिया जवाब
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग सुखविंदर सिंह को खरी-खोटी सुनाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, विवाद बढ़ता देख इस मामले पर सुखविंदर ने भी ट्रोलर्स को दो-टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'अगर ऐसा करने से किसी की भावना कम होती है तो साबित कर के दिखाइए. हमारा मकसद भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है'.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें