ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद भी खतरे हैं एक्ट्रेस Hamsa Nandini की जान, दिया ये स्ट्रॉन्ग मैसेज

| Updated: Dec 21, 2021, 12:06 PM IST

हमसा नंदिनी ने शेयर किया दर्द

20 दिसंबर को Hamsa Nandini ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर सभी चौंका दिया और इसके साथ ही एक स्ट्रॉन्ग मैसेज पोस्ट किया.

डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस Hamsa Nandini Breast Cancer से जूझ रही हैं. 20 दिसंबर को उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर सभी चौंका दिया और इसके साथ ही एक स्ट्रॉन्ग मैसेज पोस्ट किया. तस्वीर को चौंकाने वाली इसलिए कह रहे है क्योंकि इसमें वह बोल्ड नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने कोई ऐसी तस्वीर शेयर नहीं की थी. उन्होंने आखिरी पोस्ट 30 अगस्त को की थी जिसमें वह अपने नॉर्मल लुक में थीं.

बता दें कि हमसा लंबे समय से कैंसर का इलाज करवा रही हैं. उनकी नौ कीमो थेरेपी हो चुकी हैं और सात अभी बाकी हैं. हमसा ने अपनी पोस्ट में वह समय याद किया जब उन्हें पता चला था कि उनकी ब्रेस्ट में एक लम्प है. उन्होंने लिखा, 'मुझे उसी पल अहसास हो गया था कि अब मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी. 18 साल पहले मैंने मैंने अपनी मां को ऐसी ही खतरनाक बीमारी के चलते खो दिया था तब से मैं एक काले साये में रही हूं. मैं डरी हुई थी.'

 

कई टेस्ट और स्कैन के बाद हमसा सर्जिकल ओन्कोलॉजिस्ट से मिलीं जिन्होंने बायोप्सी की सलाह दी. उन्होंने लिखा, 'कुछ ही घंटों में मैं मैमोग्राफी क्लिनिक में थी और लम्प चेक करवा रही थी. बायोप्सी में सारी बातें साफ हो गईं. मुझे Grade III Invasive Carcinoma हुआ था. दोबारा टेस्ट शुरू हुए और मैं पूरी हिम्मत के साथ ऑपरेशन थिएटर पहुंची जहां ट्यूमर निकाला गया. मैं भाग्यशाली थी जो समय पर सब पता चल गया और इलाज मिल गया'.

इलाज की खुशी भी पल भर की थी क्योंकि वह BRCA1 टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थीं. मतलब यह कि उन्हें हेरिडिटरी ब्रेस्ट कैंसर है. इसका मतलब है कि 70% चांस है कि मुझे दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है और ओवरियन कैंसर के 45% चांस हैं. इसका केवल एक इलाज है prophylactic सर्जरी. उन्होंने कहा, 'इस बीमारी पर जीत का दावा करने से पहले मुझे यह सर्जरी करवानी होगी'.