डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेखक बन चुकीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज अपना 48वां जन्मदिन (Birthday) सेलीब्रेट कर रही हैं. इंटीरियर डिजाइनर, फिल्म प्रोड्यूसर और ऑथर जैसे टाइटल अपने नाम कर चुकीं ट्विंकल ने बेहद कम फिल्में ही की हैं. राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया जैसे दो सुपरस्टार्स की बेटी होने के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और ये बात ट्विंकल खुद भी मानती हैं. सिर्फ यही नहीं वो अपनी फिल्मों पर बैन लगवाने की इच्छा भी जाहिर कर चुकी हैं. ट्विंकल के बर्थडे के मौके पर जानें उनके करियर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
पहली फिल्म हिट लेकिन...
ट्विंकल ने फिल्म 'बरसात' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ट्विंकल के काम को भी पसंद किया गया था. इसके बाद ट्विंकल ने 'जान', 'दिल तेरा दीवाना', 'उफ ये मोहब्बत' और 'इतिहास' जैसी फिल्मों में काम किया था. पहली हिट के बाद एक के बाद एक ट्विंकल की कई फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. इस बीच शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म 'बादशाह' रिलीज हुई, फिल्म तो हिट रही लेकिन ट्विंकल के करियर को रफ्तार नहीं मिल पाई. इस बीच उन्होंने अक्षय कुमार से शादी करने का फैसला ले लिया था और शादी से बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया. वो पर्दे पर आखिरी बार फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में नजर आई थीं. हालांकि, वो बतौर प्रोड्यूसर फिल्मी दुनिया से जुड़ी रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Happy Birthday Twinkle Khanna: अक्षय कुमार को Gay समझती थीं डिंपल कपाड़िया, बेटी की खुशी के लिए रखी थी खास शर्त
बैन हो जाएं मेरी फिल्में
ट्विंकल उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर बेबाक अंदाज में बात करती हैं. वो कई बार इस पर खुद ही मजाक करती भी दिखाई दी हैं. ट्विंकल ने एक इंटरव्यू के दौरान कह डाला था कि 'मैंने एक भी सिंगल हिट नहीं दी. मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों को बैन कर देना चाहिए ताकि कोई भी उन्हें ना देख पाए'. एक्टिंग ना सही लेकिन ट्विंकल को बतौर लेखक काफी पसंद किया गया है. उन्होंने कई बेस्ट सेलर किताबें लिखी हैं जिनमें 'मिसेज फनीबोन्स', 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' और 'पजामा आर फॉरगिविंग' जैसी किताबें शामिल हैं.