डीएनए हिंदी: निखिल मोटघरे Zee5 की जल्द आने वाली कॉमेडी ड्रामा सीरीज में एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. United Kacche सीरीज में Nikhil Motghare जिन्हें Nikhil Vijay के नाम से भी जाना जाता है वे सुनील ग्रोवर, सतीश शाह जैसे बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. निखिल जोकि काफी लंबे समय से ऑन स्क्रीन कॉमिक रोल निभा रहे हैं उनकी जिंदगी का सफर इतना भी आसान नहीं था. Hostel Daze, Roomies in Dreamland और Madam Chief minister जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके निखिल मोटघरे की पहली सैलरी जानकर आप सभी हैरान रह जाएंगे.
ये भी पढ़े- Zee5 की नई ड्रामा सीरीज 'United कच्चे' में Sunil Grover के साथ डबल रोल में नजर आएंगे Nikhil Motghare
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज से ग्रेजुएट निखिल के करियर की पहली सैलरी महज 1200 रुपये थी. डीएनए हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शुरुआत में वे नुक्कड़ नाटक लिखा करते थे. हर एक नाटक को लिखने के लिए उन्हें 1200 रुपये मिला करते थे हालांकि नाटक लिखने का ये काम फ्रीलांसिंग का था. दरअसल निखिल के एक कॉलेज सीनियर ने एक NGO खोली थी जहां स्कूल के बच्चों के लिए नाटक लिखने वाले एक राइटर की जरूरत थी. सिनेमा में अपनी रूचि के चलते निखिल ने बिना मौका गवाएं इस असवर को अपना लिया और नाटक लिखने लग गए. कॉलेज पासआउट होने के बाद निखिल की ये पहली नौकरी थी.
निखिल के स्ट्रगल की कहानी यहीं खत्म नहीं होती. इंटरव्यू में निखिल विजय ने बताया कि कुछ समय के लिए उन्होंने दिल्ली के विकासपुरी में एक कॉल सेंटर में भी काम किया है. इसलिए निखिल आज भी अपने करियर की प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत कॉल सेंटर को ही मानते हैं क्योंकि उन्होंने TVF को इंटर्नशिप के लिए मेल लिखने से पहले काफी समय कॉल सेंटर में ही बिताया. निखिल ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि हिंदी सिनेमा उनके लिए सबसे पहली प्राथमिकता है लेकिन अगर उन्हें दूसरी भाषाओं के सिनेमा में भी काम करने का मौका मिलेगा तो वे उसे जरूर करेंगे.
इसके अलावा निखिल ने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस और एक्टर को लेकर भी कई सारी रोमांचक बातें की जिसे आप ऊपर दिए गए इंटरव्यू में सुन सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.