दिग्गज कोरियन एक्ट्रेस Kang Soo-Yeon के निधन से सदमे में इंडस्ट्री, ब्रेन हेमरेज ने ली जान

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: May 09, 2022, 10:29 AM IST

कांग सू-योन (फोटो क्रेडिट- @kppcherry/इंस्टाग्राम)

मशहूर कोरियन एक्ट्रेस Kang Soo-Yeon का 55 की उम्र में गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया है.

डीएनए हिंदी: मशहूर कोरियन एक्ट्र्रेस कांग सू-योन (Kang Soo-Yeon Passed Away) अब इस दुनिया में नहीं हैं. 55 की उम्र में उनका निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शनिवार रात अस्पताल के बेड पर आखिरी सांस ली है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और अचानक उनकी हालत ज्यादा खराब हो जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिनों से साउथ सियोल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कांग सू-योन के निधन का कारण ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है.

बेस्ट एक्ट्रेस रह चुकी हैं कांग

कांग सू-योन का जन्म 1966 के दौरान सियोल में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन से ही कर दी थी. वो 1970s में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पर्दे पर नजर आ चुकी हैं. सिर्फ यही नहीं महज 21 की उम्र में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस घोषित कर दिया गया था. उन्होंने 1987 वेनिस फिल्म फेस्टिवल में Im Kwon-taek's The Surrogate Womb में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था. इसके दो साल बाद 1989 में फिल्म Come, Come, Come Upward के लिए भी कांग मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ले गई थीं.

ये भी पढ़ें- Mother's Day पर बॉलीवुड सेलेब्स ने मां पर लुटाया प्यार, एक एक्टर ने लिखा-'...आपकी बहुत याद आ रही है मां'

ये भी पढ़ें- Johnny Depp के फैंस ने एंबर हर्ड पर साधा निशाना, बोले- नकली आंसू बहा रही है एक्ट्रेस

आखिरी अलविदा

इसके अलावा कांग अपने आखिरी दिनों में भी एक्टिंग में सक्रिय रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स ओरिजनल साई-फाई फिल्म Jung-E की शूटिंग पूरी की थी. ये फिल्म डिजिटल प्लैटफॉर्म पर उनका धमाकेदार डेब्यू साबित होने वाली है. बताया जा रहा है कि कांग के निधन की खबर  ने इंडस्ट्री का हिला कर रख दिया है. बुधवार को उन्हें आखिरी अलविदा दिया जाएगा.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.