डीएनए हिंदी: जानेमाने ओडिया कलाकार Mihir Das का निधन हो गाया. उन्होंने कटक के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. मिहीर को एक महीने पहले हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त वो क्रिटिकल हालत में थे लेकिन इलाज असर कर रहा था. उन्हें किडनी से जुड़ी समस्याएं भी थीं और वह डायलिसिस के लिए रुटीन से अस्पताल जाते थे.
63 साल की उम्र में कहा अलविदा
कलिंग टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ओडिया सिने आर्टिस्ट असोसिएशन के सेक्रेटरी ने मिहीर दास के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मिहीर ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांसें लीं. उनकी हालत गंभीर थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.
पीएम मोदी ने भी जताया शोक
पीएम ऑफिस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से लिए, 'ओडिया के जानेमाने कलाकार श्री मिहिर दास जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में रचनात्मक प्रदर्शन से लोगों के दिल जीते. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.'
1959 में हुई थी करियर की शुरुआत
11 फरवरी, 1959 को जन्मे दास ने आर्ट फिल्म 'स्कूल मास्टर' से बतौर एक्टर शुरुआत की और पहली बार 1979 में 'मथुरा बिजय' नाम की एक कमर्शियल फिल्म की. मिहीर दास को 'लक्ष्मी प्रतिमा' (1998) और 'फेरिया मो सुना भौनी' (2005) में अपनी परफॉर्मेंस के लिए राज्य सरकार से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड भी मिला था.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के बंगले 'मन्नत' को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस को फोन पर दी थी चेतावनी