सेलेब्रिटीज़ क्यों पीते हैं 'काला पानी', 4000 रुपए की बोतल में क्या है खास ?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 21, 2021, 10:08 AM IST

मलाइका अरोड़ा भी पीती हैं ब्लैक वॉटर

Black water alkali-based पानी होता है. इसमें अच्छी सेहत के लिए जरूरी कई मिनरल पाए जाते हैं.

डीएनए हिंदी: काला पानी...ब्लैक वॉटर...नाम सुनते ही अटपटा लगता है लेकिन कई सेलेब्रिटीज इसे बड़े शौक से पीते हैं. आपने मलाइका के हाथ में काले पानी की बोतल जरूर देखी होगी. अगर नहीं देखी तो बता दें कि मलाइका जिम जाते वक्त ये पानी साथ ले जाती हैं. 

What is this black water?

ब्लैक वॉटर alkali-based पानी होता है. इसमें अच्छी सेहत के लिए जरूरी कई मिनरल पाए जाते हैं. अगर गिनती की जाए तो इसमें कुल मिलाकर 70 से ज्यादा मिनरल होते हैं जो डाइजेशन सुधारते हैं, मेटाबॉलिज्म मजबूत करते हैं, एसिडिटी कम करते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. इस पानी का pH लेवल 7 है. जो कि रेगुलर पानी से ज्यादा है. इसके अलावा, इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं.

Why is black water good for you?

इस पानी का pH लेवल 7 है जिसकी मदद से आपकी बॉडी एसिडिटी को न्यूट्रलाइज करती है. इससे एक सही बैलेंस बना रहता है. इसका रंग काला Fulvic ट्रेस मिनरल्स की वजह से होता है. यह पानी फिटनेस फ्रीक लोगों और खिलाड़ियों का पसंदीदा ड्रिंक होता है क्योंकि इससे आप हाइड्रेटेड रहते हैं और pH लेवल भी हाई बने रहते हैं.

What is black water price?

ब्लैक वॉटर की कीमत तीन हजार से चार हजार रुपए प्रति लीटर है. यह रेगुलर पानी से महंगा बिकता है.

मलाइका अरोड़ा सेहत