दो बेटियों के लिए पिता का सपना... आमिर खान जैसे रोल के लिए ऑस्कर जीत ले गए Will Smith

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Mar 28, 2022, 06:12 PM IST

Will Smith film King Richard

Will Smith ने जिस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है उस फिल्म की कहानी Aamir Khan की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म से मिलती है.

डीएनए हिंदी: 94वें अकादमी अवॉर्ड के दौरान अभिनेता विल स्थित (Will Smith) ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड (Best Actor Oscar Award) अपने नाम कर लिया है. ये ऑस्कर अवॉर्ड विल को फिल्म 'किंग रिचर्ड' (King Richard) में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए मिला है. ये एक बायोपिक फिल्म है जो टेनिस स्टार सेरेना और वीनस विलिम्स की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म ने विल ने इन दोनों के पिता रिचर्ड विलियम का किरदार निभाया था. इस फिल्म की कहानी कुछ हद तक अभिनेता आमिर खान की एक ब्लॉबस्टर फिल्म से मिलती है.

विल स्मिथ की फिल्म की कहानी

फिल्म 'किंग रिचर्ड' एक ऐसे जिद्दी पिता की कहानी है जो अपनी बेटियों को टेनिस स्टार बनाने के लिए पूरी जिंदगी लगा देता है. ये पिता अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही उनका पूरा करियर प्लान लिख डालता है. रिचर्ड का किरदार अपनी बेटियों को प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर्स बनाना चाहता है. रिचर्ड और उनकी पत्नी Brandy सिक्योरिटी गार्ड और नर्स के तौर पर काम करते हैं और बचे हुए वक्त में अपनी बेटियों को रोज टेनिस सिखाते हैं. रिचर्ड अपनी बेटियों के लिए एक कोच की तलाश करता है लेकिन इसमें जब कामयाब नहीं होता है तो खुद ही सेरेना और वीनस को टेनिस की ट्रेनिंग देने का फैसला करता है और आखिर में उसकी दोनों बेटियां बड़ी स्टार बनकर उभरती हैं.

 

.

 

 

ये भी पढ़ें- Oscars 2022: बेस्ट एक्टर Will Smith ने अवॉर्ड लेने के बाद क्यों मांगी माफी? काट दी गई क्लिप

ये भी पढ़ें-  Oscars 2022 Video: स्टेज पर बेस्ट एक्टर Will Smith ने जड़ा होस्ट को थप्पड़, जानिए किस बात पर आया गुस्सा

आमिर खान की फिल्म की कहानी

वहीं, इस फिल्म कहानी आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से हूबहू मिलती है. ये फिल्म भारतीय रेस्लर बबीता फोगाट और गीता फोगाट पर आधारित है. इस फिल्म में आमिर खान ने गीता और बबीता के पिता महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था. फिल्म में आमिर खान ने भी एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जिसन अपनी पूरी जिंदगी बेटियों को स्पोर्ट्स स्टार बनाने में लगा दी.