Youtuber Armaan Malik पहाड़ों में दौड़ा रहे थे 1.37 करोड़ रुपये की कार, अचानक हुआ ऐसा हादसा, बाल-बाल बची जान, देखें Video

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 17, 2024, 09:26 PM IST

Youtuber Armaan Malik की कार के साथ हादसा हो गया है.

Youtuber Armaan Malik Car Accident: बिग बॉस फेम अरमान मलिक ने खुद सोशल मीडिया पर इस एक्सीडेंट का अपडेट शेयर किया है. इसमें उन्होंने कार कंपनी को दोषी ठहराने की कोशिश की है.

Youtuber Armaan Malik Car Accident: यूट्यूबर अरमान मलिक एक भयानक एक्सीडेंट का शिकार होने से बाल-बाल बच गए हैं. बिग बॉस (Big Boss) से चर्चित हुए अरमान मलिक हिमाचल प्रदेश में मनाली की सड़कों पर पहाड़ों के बीच तेज रफ्तार से कार दौड़ा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी कार का पहिया ब्रस्ट हो गया, जिससे उनकी कार पलटने से बाल-बाल बची है. इस दौरान अरमान के साथ उनकी पत्नी कृतिका मलिक भी मौजूद थी. इस एक्सीडेंट के बारे में अरमान मलिक ने खुद यूट्यूब पर अपडेट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी करीब 1.37 करोड़ रुपये की कीमत वाली कार की कंपनी कोभी इस घटना के लिए दोषी ठहराने की कोशिश की है. 

वीडियो में फटा हुआ दिख रहा है कार का पहिया

अरमान मलिक ने अपने इंस्टा प्रोफाइल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने पूरी घटना बयान की है. साथ ही कार की हालत भी दिखाई है, जिस पर एक साइड में भयंकर रूप से स्क्रैच दिखाई दे रहे हैं और कार का पहिया भी फटा हुआ दिख रहा है. वीडियो में कार की हालत दिखाते हुए अरमान ने कहा,'मनाली में गाने की शूटिंग करने गया था. वापस लौट रहा था तो अचानक पूरा टायर फट गया और कार का बैलेंस बिगड़ गया. हम मौत के मुंह से निकले हैं. मैं रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि ये कार बहुत घटिया है. इसके टायर बेहद गंदे हैं. आज हम बाल-बाल बचे हैं. मैं तो ये कहूंगा कि आप भी इससे बचकर रहना.'

विवादों में फंसते रहते हैं अरमान मलिक

अरमान मलिक बिग बॉस का घर रहा हो या कोई और जगह, हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस चर्चा के कारण अरमान मलिक विवादों में भी फंसते रहते हैं. पिछले दिनों उनकी दोनों पत्नियों के बीच की अनबन भी बेहद चर्चा में रही थी. मनाली में वह अपनी एक पत्नी कृतिक और अपने ऊपर एक गाना शूट करने के लिए गए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.