YouTuber Bindass Kavya: 16 की इस लड़की को मां-बाप की डांट से आया इतना गुस्सा, घर से भाग गई, ट्रेन पर मिली

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Sep 12, 2022, 08:25 PM IST

Youtuber Bindass Kavya: यूट्यूबर बिंदास काव्या

YouTuber Bindass Kavya: यूट्यूब पर मशहूर एक 16 साल की लड़की को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ये मिसिंग लड़की अब मिल गई है.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले वाकये सुनने को मिल जाते हैं. वहीं, हाल ही में एक ऐसा ही किस्सा जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है जो एक जानी-मानी यूट्यूबर से जुड़ा हुआ है. 'बिंदास काव्या' नाम की एक 16 साल की यूट्यूबर (YouTuber Bindass Kavya) बीते दिनों गुमशुदा हो गई थी. ये लड़की महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मिसिंग (YouTuber Missing) रिपोर्ट की गई थी. वहीं, अब सामने आई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काव्या मिल गई है. इस मिसिंग यूट्यूबर को मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन कोच में पाया गया है.

इस मामले में इटारसी जीआरपी सब इंस्पेक्टर विभेंदु व्यंकटेश ने बताया कि उन्हें किस तरह इस लड़की का पता चला. उन्होंने इंडिया एक्सप्रेस को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि यूट्यूब चैनल चलाने वाली एक टीनएज लड़की ने अपना घर छोड़ दिया है. वो अपने मां-बाप की डांट सुनकर गुस्साई थी और घर से भागने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें- Youtuber ने लुभावने वीडियो शेयर कर फॉलोवर्स को जाल में फंसाया, 400 करोड़ का चूना लगाकर हुई फरार!

44 लाख सब्सक्राइबर वाली इस यूट्यूबर को पुलिस ने कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पाया और इसके बाद लड़की को परिवार के हवाले कर दिया गया है. इस मामले में Chhaoni पुलिस स्टेशन पर शिकायत आई थी जिसके बाद इटारसी सरकारी रेलवे पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही थी और हर ट्रेन की चेकिंग की जा रही थी. ये स्टेशन महाराष्ट्र से 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बताया जा रहा है पुलिस को लड़की की खोज करने में उसके मां-बाप द्वारा भेजी गई तस्वीर ने मदद की थी. 

ये भी पढ़ें- फरमानी नाज नहीं ये हैं 'हर हर शम्भू' गाने की असली सिंगर, मिल चुके हैं करोड़ों व्यूज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.