डीएनए हिंदी: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा (South Cinema) तक देशभक्ति से लबरेज कई फिल्में बन चुकी हैं. वहीं, हाल ही एक और ऐसी फिल्म रिलीज हुई है, तेलुगू सुपरस्टार अदिवि सेष (Adivi Sesh) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मेजर' (Major) सिनेमाघरों में आ चुकी है. इस फिल्म को फैंस का शानदार रिएक्शन मिल रहा है. ये फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) की बहादुरी और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उनके बलिदान की कहानी है. इस फिल्म को उन्नीकृष्णन के पिता और मां ने भी देख लिया है और अपने बेटे की कहानी पर्दे पर देख उनके आंसू नहीं रुक रहे थे.
कैसा था Sandeep Unnikrishnan के माता पिता का रिएक्शन
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पिता ने फिल्म को अपना रिव्यू देते हुए कहा है कि 'मेजर' एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है और मैं पूरी टीम को तहे दिल से बधाई देता हूं. उन्होंने कहा- 'हमने जो देखा और सहा है, यह उसका बेहद अच्छा प्रतिबिंब है. इसने हमारी सभी बुरी यादों को भुला दिया है'.
फिल्म में मेजर संदीप का किरदार एक्टर अदिवि सेष ने निभाया है. इस साउथ फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की भी तारीफें मिली हैं. इस फिल्म को लेकर पूरी इंडस्ट्री ने भी तारीफें क पुल बांधे हैं. वहीं, इस फिल्म को देखने के बाद संदीप की मां आंखों में आंसू लिए अपने बेटे को याद करती दिखीं. इस भावुक पल में वो अदिवि के गले लग गईं.
ये भी पढ़ें- South Cinema जीत चुकी हैं Vidya Balan की बहन, बोल्डनेस देखकर होश उड़ जाएंगे
Adivi Sesh ने शेय की फोटो
अभिनेता अदिवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता की 2 तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें से एक संदीप उन्नीकृष्णन की मां और दूसरे में पिता दिख रहे हैं. दोनों तस्वीरें देखनेकर साफ जाहिर है कि फिल्म ने सभी को इमोशनल कर दिया.
ये भी पढ़ें- Rape के आरोप में एक्टर Vijay Babu को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर 7 जून तक टली सुनवाई
इन इमोशनल तस्वीरों के कैप्शन में साउथ सुपरस्टार ने लिखा- 'पहली बार मैंने बेंगलुरू में हमारे #MajorTheFilm के बारे में अंकल की भावनाओं को सुना. उनकी भावनाएं हमारे जुनून का कारण हैं. दूसरी तस्वीर में शहीद की मां एक्टर को अदिवि से गले लगते हुए दिख रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.