साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले पार्ट की सक्सेस के बाद अब दूसरे पार्ट पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. फिल्म इसी साल 15 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों (Pushpa 2 release) में रिलीज होने वाली है. ऐसे मे इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. अब इसके ओटीटी राइट्स (Pushpa 2 OTT rights) को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि पुष्पा 2 के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को करोड़ों रुपये में बेचे गए हैं.
पिंकविला की खबर की मानें तो पुष्पा 2: द रूल के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को 250 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर बेचे गए हैं, जिसे 300 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि ये सभी भाषाओं के लिए एक रिकॉर्ड डील है. रिपोर्ट में बताया गया कि ये डील बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के आधार पर बदल सकती है.
कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें लिखा था कि अगर पुष्पा 2 को आप थिएटर में नहीं देख पाते हैं तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के कुछ समय बाद नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. ऐसे में ये पक्का हो गया था कि इसके राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं पर कीमत साफ नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ें: ये सुपरस्टार है भारत का सबसे महंगा एक्टर, एक फिल्म के लिए चार्ज किए 300 करोड़ रुपये, नाम जानकर लगेगा झटका
Pushpa 2 होगी खास
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. ये इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर फिल्म सिंघम अगेन से होने वाली है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कमाई पर कोई असर पड़ेगा या नहीं.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun को इन 10 धमाकेदार फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार, जानें OTT पर कहां मिलेंगी
Pushpa ने की थी ताबड़तोड़ कमाई
पुष्पा का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. पहले पार्ट में भी अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. वहीं, सामंथा रुथ प्रभु ने एक आइटम सॉन्ग किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 373 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.