इस साल की दिवाली सिनेमा लवर्स के लिए काफी खास है. 1 नवंबर को थिएटर्स में सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसी बीच दिवाली वाले दिन यानी 31 अक्टूबर को साउथ की एक फिल्म रिलीज हुई जिसको लेकर इंटरनेट पर काफी बज है. फिल्म का नाम अमरन (Amaran film) है जो एक बायोपिक है. खास बात ये है कि ये भारतीय सेना के एक मेजर की बायोपिक है जो अपने ही लोगों को बचाने के लिए लड़ाई में शहीद हो गए थे.
अशोक चक्र विजेता मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन को बड़े पर्दे पर दिखाती फिल्म अमरन का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है. मेजर मुकुंद वरदराजन कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. फिल्म में मेजर मुकुंद का रोल शिवकार्तिकेयन ने निभाया है और साई पल्लवी ने उनकी पत्नी सिंधु रेबेका वर्गीस का रोल निभाया. ये फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसकी खूब तारीफ हो रही है. ये फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की बुक 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज' के एक हिस्से पर आधारित है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में दिखाया गया कि मुकुंद वरदराजन का नाम उनके पिता ने भगवान कृष्ण के नाम पर रखा था. वो बड़े होकर सेना में शामिल हुए. हालांकि मुकुंद की मां उसके सेना में शामिल होने को लेकर चिंतित है पर पिता उनके जुनून को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं. कॉलेज में उनकी मुलाकात सिंधु रेबेका वर्गीस से होती है जिनका रोल साई पल्लवी ने निभाया है. दोनों के बीच प्यार हो जाता है. बाकी फिल्म की कहानी आप इसे देखने के बाद ही पता करें.
ये भी पढ़ें: Pushpa और Srivalli ने दिवाली पर फैंस को दिया खास गिफ्ट, शेयर की रोमांटिक फोटो
फिलहाल लोगों को शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म की टक्कर अब बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 से होने वाली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.