सेंसर बोर्ड ने घूस विवाद पर तोड़ी चुप्पी, साउथ एक्टर Vishal के आरोंपो पर कही ऐसी बात

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Sep 30, 2023, 06:13 PM IST

 Tamil actor Vishal & CBFC controversy 

CBFC ने आखिरकार तमिल एक्टर Vishal के लगाए गए आरोपों का जवाब दे दिया है. संगठन ने कहा है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ जरूरी नियम अपनाएंगे.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) इन दिनों किसी फिल्म को सर्टिफिकेट देने को लेकर नहीं बल्कि रिश्वत लेने के मामले को लेकर सुर्खियों में आ गया है. हाल ही में तमिल एक्टर और प्रोड्यूसर विशाल (Tamil Actor Vishal) ने CBFC पर आरोप लगते हुए कहा था कि उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट देने के लिए बोर्ड ने लाखों रुपये की घूस मांगी थी. इसके बाद बोर्ड के चैयरमैन प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) के इस्तीफे की मांग होने लगी. वहीं अब सीबीएफसी ने आखिरकार विशाल के आरोपों का जवाब दे दिया है.

रिश्वत मामले को लेकर सीबीएफसी ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि वो 'भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस' नीति रखते हैं. सेंसर बोर्ड ने कहा कि वो इस मुद्दे को ठीक करने के लिए कदम उठाएंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार बोर्ड ने लिखा 'यह देखा गया है कि ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रणाली यानी ई-सिनेप्रमाण मौजूद होने और फिल्म निर्माताओं/आवेदकों के लिए नई प्रणाली में सुधार पर नियमित अपडेट के बावजूद, वे अभी भी बिचौलियों या एजेंटों के माध्यम से आवेदन करना चुनते हैं. ये प्रक्रिया तीसरे पक्ष की भागीदारी को खत्म करने के उद्देश्य के खिलाफ है.

बोर्ड ने आगे कहा 'हमने रिपोर्ट किए जा रहे आरोपों को बहुत गंभीरता से लिया है और सीबीएफसी भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता है. इसके अलावा, इसमें शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और हम मूल कारण की जांच की जाएगी. इस बीच, सीबीएफसी की छवि खराब करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: 'CBFC ने सर्टिफिकेट के बदले घूस में लिए 6.5 लाख रुपए', साउथ एक्टर ने सबूत के साथ खोली पोल

सेंसर बोर्ड के इस बयान के बाद विशान ने उनका आभार प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'मैं दिल से धन्यवाद देता हूं सीबीएफसी मुंबई में भ्रष्टाचार के मुद्दे से संबंधित इस महत्वपूर्ण मामले पर तत्काल कदम उठाने के लिए. आवश्यक कार्रवाई के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और निश्चित रूप से उम्मीद है कि यह हर सरकारी अधिकारी के लिए एक उदाहरण होगा जो भ्रष्टाचार का इरादा रखता है या उसका हिस्सा है और देश की सेवा करने के लिए ईमानदार मार्ग अपनाएगा न कि भ्रष्टाचार के कदम.'

दरअसल तमिल एक्टर विशाल की फिल्म 'मार्क एंटनी' (Mark Antony) रिलीज से पहले CBFC के प्रॉसेस से गुजर रही है. तब विशाल ने दावा किया था सीबीएफसी के अधिकारियों ने उनकी फिल्म स्कीनिंग और इसे यू/ए प्रमाणपत्र देने के बदले में 6.5 लाख रुपये की रिश्वत डिमांड की है.

ये भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड घूस विवाद पर मचा घमासान, एक्स चीफ पहलाज निहलानी ने कर डाली प्रसून जोशी के इस्तीफे की मांग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.