Sai Pallavi की मुश्किलें बढ़ीं, विवादित बयान देने पर पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 17, 2022, 09:35 AM IST

Sai Pallavi साई पल्लवी

Sai Pallavi अपने दिए बयान को लेकर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. अपनी आने वाली फिल्म विराट पर्वम (Virata Parvam) के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ी बात कह दी थी जिसको लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं. यही नहीं अब हैदराबाद में उनके खिलाफ बजरंग दल ने शिकायत दर्ज करा दी है. साउथ एक्ट्रेस ने बीते दिन कश्मीरी पंडितों और मोब लिंचिंग को लेकर बयान दिया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना होने लग गई.

बताे दें कि साई पल्‍लवी की कश्‍मीरी पंडितों के पलायन और गौररक्षकों पर की गई टिप्पणी को लेकर हैदराबाद के सुल्तान बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कहा कि वो वीडियो पर देखने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें: Sai Pallavi ने 'कश्मीरी पंडितों' और मॉब लिंचिंग पर कह डाली ऐसी बात, इंटरनेट पर मच गया बवाल

क्या है पूरा मामला

साई पल्लवी ने फिल्म The Kashmir Files में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर दिखाए गए अत्याचार और उनकी हत्या के सीन की तुलना मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) से कर डाली थी. इसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं. लोग उन्हें खरी खोटी भी सुना रहे हैं. 

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साई पल्लवी ने कहा, "कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया है कि उस समय कैसे कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था. अगर आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं, तो हाल ही में एक घटना हुई जहां एक मुस्लिम ड्राइवर, जो गायों को ले जा रहा था, उसे पीटा गया और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. तो, इन दो घटनाओं के बीच अंतर कहां है."

 साई के इस इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग उन्हें जमकर सुना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी उतरे. 

ये भी पढ़ें: भारत में जबरदस्त तरीफें और कमाई पाने वाली The Kashmir Files इस देश में हुई बैन, जानिए क्या है वजह?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sai pallavi kashmiri pandit kashmiri pandits mob lynching bajrang dal The Kashmir Files the kashmir files controversy