अनुभवी तमिल एक्टर दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh)जो कि अपने सपोर्टिंग रोल के लिए काफी फेमस थे, उनका 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उनकी मौत हुई. उन्होंने 9 नवंबर की देर रात को आखिरी सांस ली. बता दें कि उन्होंने कई बड़े एक्टर्स संग भी काम किया है और पहचान बनाई.
गणेश के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की और बयान जारी करते हुए कहा, '' हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे पिता श्री दिल्ली गणेश का 9 नवंबर की रात करीब 11 बजे निधन हो गया है. उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के रामपुरम में रखा गया है. एक्टर का अंतिम संस्कार 11 नवंबर को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Kamal Haasan की फिल्म Indian 2 को मिला U/A सर्टिफिकेट, रिलीज से पहले किए जाएंगे ये पांच बदलाव
400 फिल्मों में काम कर चुके हैं गणेश
दिल्ली गणेश का एक्टिंग करियर चार दशकों तक चला है और उन्होंने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जिससे उन्होंने अपने शानदार अभिनय से तमिल इंडस्ट्री में जगह बनाई है. वह कई अलग तरह के रोल को निभाने के लिए जाने जाते थे. फिर चाहे वह कॉमेडी हो या फिर विलेन का रोल हो या फिर कोई सपोर्टिंग रोल. अपने एक्टिंग करियर के दौरान उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
यह भी पढ़ें- थिएटर के बाद अब OTT पर रिलीज होगी Indian 2, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
इन फिल्मों में निभा चुके हैं रोल
गणेश ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 1976 में के.बालाचंदर की निर्देशित फिल्म पट्टिना प्रवेशम से की थी. के.बालाचंदर ने उन्हें दिल्ली गणेश का नाम भी दिया. 1981 में गणेश ने एंगम्मा महारानी में हीरो का रोल किया था, लेकिन सपोर्टिंग रोल के चलते वह लोगों के बीच ज्यादा पहचाने गए. उनकी फेमस भूमिका में सिंधु भैरवी, नायकन, माइकल मदाना कामा राजन, आहा जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसमें उनके रोल को खूब सराहा गया है.
गणेश को मिला सम्मान
उन्होंने 1979 में आई फिल्म पासी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड स्पेशल प्राइज भी जीता था. इसके अलावा, कला में उनके काम को सराहते हुए उन्हें 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता ने प्रतिष्ठित कलाइमामणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.