जूनियर एनटीआर (JR NTR), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म देवरा पार्ट वन (Devara Part 1) शुक्रवार 27 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई है. देवरा इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्मों में से एक रही है. फिल्म रिलीज के बाद इसे दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि फिल्म ने अपने पहले दिन धमाकेदार कमाई की है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर.
एंटरटेनमेंट ट्रैकर पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को, तेलुगु में 68.6 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके अलावा हिंदी में 7 करोड़, तमिल में 0.8 करोड़, कन्नड़ में 0.3 करोड़ और मलयालम में 0.3 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने कुल मिलाकर अपने ओपनिंग डे पर 77 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. वहीं, वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद की जा रही है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ओर नजर डालें तो उम्मीद है फिल्म 125 करोड़ तक कमाई करेगी. हालांकि अभी आंकड़ों ऑफिशियल तौर पर नहीं आए हैं.
यह भी पढ़ें- Devara Release Trailer: खून से लाल समंदर में लगा लाशों का ढेर, भैरा और देवरा बने जानी दुश्मन, हैरान कर देगा JR.NTR का अंदाज
देवरा नहीं तोड़ पाई कल्की और आरआरआर का रिकॉर्ड
देवरा के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक जूनियर एनटीआर अपनी पिछली रिलीज, एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयब रहे हैं. हालांकि यह उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा देवरा प्रभास की कल्कि 2898 एडी को भी ओपनिंग डे कलेक्शन में मात नहीं दे पाई है.
यह भी पढ़ें- Devara के ओपनिंग डे पर JR NTR के फैंस को लगा जोर का झटका, मेकर्स ने कही दी बड़ी बात
एनिमल और पठान को दी देवरा ने मात
दरअसल इन आंकड़ों के साथ देखा जाए तो कल्कि 2898 एडी के बाद, जिसने दुनिया भर में ओपनिंग पर 177 करोड़ का कलेक्शन किया था, उसके बाद देवरा दूसरी साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी. जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर, जिसने दुनिया भर में 223 करोड़ की कमाई की थी, उसे पीछे करने में विफल रही है. हालांकि देवरा ने आंकड़ों के मुताबिक रणबीर कपूर की एनिमल(116 करोड़ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन) और शाहरुख खान की पठान (106 वर्ल्डवाइड) को पीछे छोड़ दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.