थिएटर्स में छापे 500 करोड़, अब OTT पर करेगी कब्जा, 2024 की ये धांसू कब और कहां होगी स्ट्रीम?

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 16, 2024, 06:17 PM IST

Devara Part 1 

Devara फिल्म थिएटर्स में गदर काट रही है. फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और अब इसके OTT रिलीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

साल 2024 में बॉलीवुड के साथ ही साथ कई साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा है. पिछले महीने जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर देवरा (Devara) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन से ही इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी. बॉक्स ऑफिस पर ये हर दिन धांसू कमाई कर रही है. हालांकि अब इसका कलेक्शन धीमा हो गया है. वहीं देवरा के ओटीटी रिलीज की भी चर्चा तेज हो गई है. लोग फिल्म का घर बैठे लुफ्त कब और कहां उठा सकेंगे. यहां जानें.

जूनियर एनटीआर की देवरा 27 सितंबर को रिलीज हुई थी. मेकर्स ने हाल ही में ऐलान किया कि देवरा ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में ये फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है. 

न्यूज 18 के मुताबिक, देवरा: पार्ट 1 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके ओटीटी राइट्स हासिल किए थे. कहा जा रहा है कि ये 8 नवंबर, 2024 को दस्तक दे सकती है. हालांकि, अभी फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: Devara 2 होगी और भी दमदार, Jr NTR ने सीक्वल को लेकर दे डाली बड़ी हिंट

देवरा फिल्म से सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने तेलुगु डेब्यू किया है. उनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, कलैयारासन, मेका श्रीकांत और शाइन टॉम चाको भी अहम रोल में हैं. इसे कोराताला शिवा ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. इसके हिट होने के बाद अब मेकर्स पार्ट 2 को लेकर कमर कस चुके हैं.

ये भी पढ़ें: इन 7 Telugu फिल्मों का इस साल रहा बोलबाला, OTT पर हैं मौजूद

 

बीते दिनों एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने देवरा के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया था. उन्होंने खुलासा किया कि कुछ सीक्वेंस पहले ही फिल्माए जा चुके हैं, लेकिन टीम ये सुनिश्चित कर रही है दूसरा पार्ट पहले वाले से और भी शानदार हो. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.