डीएनए हिंदी: Dulquer Salmaan Birthday: एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) मलयालम इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) में हिट मशीन के तौर पर जानें जाते हैं. दुलकर ने सिर्फ मलयालम सिनेमा में बल्कि हिंदी सिनेमा में भी अपनी अलग छाप छोड़ी. उनकी फिल्म 'ओ कढाई कनमनी' की हिंदी में रीमेक 'ओके जानू' बनाई गई थी, जिसका प्रोडक्शन करण जौहर ने किया था. दुलकर सलमान ने मशहूर एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म 'कारवां' में काम किया था. इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिला. इरफान खान की शानदार परफॉर्मेंस में 'कारवां' का नाम भी आता है.
28 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने वाले दुलकर सलमान के लाखों फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. न सिर्फ फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से उनके कई साथी एक्टर के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं
ये भी पढ़ें - Zakir Khan से लेकर Kunal Kamra तक, कितना कमा लेते हैं ये स्टैंड अप कॉमेडियन?
दुलकर सलमान की फैमिली के बारे में तो वह मलयालम सिनेमा के एक्टर और सुपरस्टार ममूटी के बेटे हैं. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में दुलकर सलमान ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और दर्शकों के फेवरेट बने. इस बार एक इंटरव्यू में दुलकर सलमान ने बताया था कि वह अपने पिता के बहुत बड़े फैन हैं.
ये भी पढ़ें - Shamshera तो पिट गई मगर इन कलाकारों ने डाकू बन मचाया था धमाल, Dharmendra-Sunny Deol दोनों हैं शामिल
बात करें दुलकर सलमान की हिंदी फिल्म 'कारवां' की तो उन्होंने दिग्गज एक्टर इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में वह एक ऐसे सफर पर निकलते हैं, जिसकी राह में कई परेशानियां आती हैं लेकिन उन परेशानियों खुशी-खुशी झेला जाता है. फिल्म की कहानी को फैंस ने काफी पसंद किया. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात दुलकर सलमान की एक्टिंग थी. अपने डायलॉग प्रोजेक्शन में दुलकर सलमान ने कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म में उनकी एक्टिंग से ये अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वह बॉलीवुड फिल्मों के रेगुलर एक्टर नहीं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.