ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज को तैयार Guntur Kaaram, जानें कब और कहां देख सकेंगे Mahesh Babu की फिल्म

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Feb 04, 2024, 02:47 PM IST

Guntur Kaaram

महेश बाबू(Mahesh Babu) के द्वारा निर्देशित और अभिनित सुपरहिट एक्शन ड्रामा फिल्म गुंटूर करम(Guntur Kaaram) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज होने वाली है.

डीएनए हिंदी: महेश बाबू(Mahesh Babu) के द्वारा निर्देशित और अभिनित सुपरहिट एक्शन ड्रामा फिल्म गुंटूर करम(Guntur Kaaram) 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई.फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं, यह फिल्म त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखित और निर्देशित है. इस फिल्म में श्री लीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णा, जयराम, प्रकाश राज और जगपति बाबू अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी रिलीज को तैयार है, तो चलिए जानते हैं इस बारे में सारी डिटेल्स.

गुंटूर करम ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की और रिलीज के पहले दिन भारत में 48.7 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. हालांकि उसके बाद फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई थी. फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 146.67 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया था. वहीं, विदेशों में 31 करोड़ रुपये की विदेशी कमाई को जोड़ने पर, महेश बाबू स्टारर इस फिल्म ने कुल 177.67 करोड़ का कलेक्शन किया था. 150 करोड़ रुपये के कथित बजट साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. ये आंकड़े सैकनिल्क के मुताबिक हैं. 

ये भी पढ़ें- Guntur Kaaram vs Hanuman box office: महेश बाबू पड़े फीके, करोड़ों छाप रही हनुमान, जानें दोनों का कलेक्शन

फिल्म पांच भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

महेश बाबू की यह फिल्म रिलीज के एक महीने के भीतर ही अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. रविवार को नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ के द्वारा गुंटूर करम के 9 फरवरी से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग की जानकारी दी है. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- गुंटूर करम 9 फरवरी को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है. 

ये भी पढ़ें- HanuMan का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम, धांसू कमाई के बीच Fighter की एंट्री बिगाड़ेगी खेल?

फिल्म निर्माता ने आलोचनाओं पर कही थी ये बात

एक्शन ड्रामा इस फिल्म के रिलीज होने पर दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म की आलोचनाओं पर निर्माता नागा वामसी ने प्रेस मीट में कहा था कि मैं यहां आपको यह बताने आया हूं कि आपकी इंटेलीट्यूअल राय ने हमें नुकसान नहीं पहुंचाया है या कलेक्शन ने प्रभावित नहीं किया है. रिव्यू सिर्फ एक व्यक्ति की राय है, वे नहीं है. यह दर्शकों की रुचि को दर्शाता है. अगर आप मेरी फिल्मों की आलोचना कर सकते हैं, तो मैं आपके रिव्यू को कॉल आउट कर सकता हूं. आप में से कोई भी भगवान नहीं है और आपके रिव्यू का कोई महत्व नहीं है क्योंकि फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.