आईफा उत्सव 2024 ( IIFA Utsavam 2024)अबू धाबी में आयोजित किया गया है. जिसमें साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड सिनेमा के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की है. इस दौरान ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से लेकर, विक्रम (Vikram), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), डायरेक्टर मणिरत्नम (Maniratnam), जावेद अख्तर (Javed Akhtar) जैसे कई नामी कलाकार शामिल हुए, तो चलिए एक नजर डालते हैं कि किन कलाकारों को कौन से अवॉर्ड से नवाजा गया.
आईफा अवॉर्ड की शाम को बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के तमाम सितारे स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में नजर आए हैं. इस दौरान सामंथा रुथ प्रभु, कृति सेनन, मृणाल ठाकुर, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, शबाना आजमी करण जौहर, नंदमुरी बालकृष्ण, चिरंजीवी, राणा दग्गुबाती और एआर रहमान भी अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए अबू दाबी पहुंचे थे. यह अवॉर्ड शो तीन दिनों तक चलने वाला है.
यह भी पढ़ें- Aishwarya-Aaradhya से Ananya Panday तक, IIFA Awards में इन हसीनाओं ने बिखेरा जलवा
विनर लिस्ट
बेस्ट पिक्चर के लिए रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म जेलर को अवॉर्ड मिला है.
तेलुगु फिल्म दसारा के एक्टर नानी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
तमिल एक्टर विक्रम को फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
बेस्ट डायरेक्टर के लिए तमिल में मणि रत्नम ने पोन्नियिन सेल्वन II के लिए बाजी मारी है.
पोन्नियिन सेल्वन II के लिए ए आर रहमान को तमिल में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर अवॉर्ड मिला है.
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा के लिए चिरंजीवी को अवॉर्ड दिया गया है.
आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन इंडियन सिनेमा के लिए प्रियदर्शन को अवॉर्ड मिला है.
वुमेन ऑप द ईयर इन इंडियन सिनेमा का अवॉर्ड सामंथा रूथ प्रभु को मिला है.
बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल तमिल में एसजे सूर्या (मार्क एंटनी) को अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल (तेलुगु) में शाइन टॉम चाको को फिल्म दसारा के लिए अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल (मलयालम) में अर्जुन राधाकृष्णन को कन्नूर स्क्वायड के लिए अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल(मेल तमिल) में जयराम को पोन्नियिन सेल्वन II के लिए अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल फीमेल तमिल में सहस्र श्री को फिल्म चिट्ठा के लिए अवॉर्ड मिला है.
गोल्डन लेगेसी अवॉर्ड नंदमुरी बालकृष्ण को मिला है.
आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंस इन कन्नड़ सिनेमा के लिए ऋषभ शेट्टी को अवॉर्ड दिया गया है.
बेस्ट डेब्यू फीमेल इन कन्नड़ में आराधना राम को काटेरा के लिए अवॉर्ड मिला है.
यह भी पढ़ें- JR NTR से Saif Ali Khan तक, जानें Devara Part 1 के लिए स्टार्स ने ली कितनी फीस
29 सितंबर को समाप्त होगा आईफा अवॉर्ड्स
तीन दिनों के इस कार्यक्रम की शुरुआत IIFA उत्सव से हुई, जिसमें दक्षिणी फिल्म उद्योगों के तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा के सभी कलाकार शामिल हुए थे दूसरे दिन, शाहरुख खान, विक्की कौशल और करण जौहर जैसे सितारे IIFA अवॉर्ड्स नाइट में अपनी मेजबानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आए. IIFA 2024 29 सितंबर को समाप्त होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.